- मानवीयता : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पहल पर सीएम ने की तत्काल व्यवस्था
पत्रिका न्यूज नेटवर्क. लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अन्य राज्यों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 16 टन
ऑक्सीजन का टैंकर (Oxygen Tanker) लखनऊ भेजा है। इसका उपयोग लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में किया जाएगा। होगा। इन कठिन परिस्थितियों में राजनीति से उठकर एक-दूसरे की मदद कर भूपेश बघेल ने इंसानियत का परिचय दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बघेल से फोन पर यूपी के हालातों पर चर्चा की थी, जिसके बाद बघेल ने अपने राज्य से यूपी में ऑक्सीजन भेजने का फैसला किया। ट्वीट पर छत्तीसगढ़ सीएम ने इसकी जानकारी भी दी।