लखनऊ

पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, इन बियर की कीमत 100 रुपये से भी कम, कोई भी कर सकता है परचेस

Cheapest Beer Brands in India - भारत देश में कई ऐसे बीयर हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है।

less than 1 minute read
Jun 16, 2022
Beer File Photo

भारत में कई ऐसे बियर ब्रांड्स हैं जिनकी कीमत हर आदमी के बजट में है। कई लोग जो पीने के शौकीन होते हैं वह आए दिन शराब या बियर लेते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि भारत देश में कुछ ऐसे भी बियर है जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है। जब भी आप घर में छोटी सी पार्टी ऑर्गेनाइज करें या दोस्तों के साथ जाम पर मुलाकात हो तो कम कीमत वाले बियर के साथ पार्टी का लुत्फ उठाएं। हम आपको कुछ ऐसे ही बियर ब्रांड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से परचेस कर सकते हैं।

King's Beer Goa

भारत का सामूहिक ग्रीष्मकालीन गंतव्य गोवा है। बात जब ड्रिंक्स की हो तो उसमें किंग्स बियर गोवा का नाम कैसे नहीं आ सकता है। आपसे बहुत ही सस्ते दाम में प्राप्त कर सकते हैं। यह बियर मात्र 50 रुपये की है। हालांकि देश के अन्य राज्यों में की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।

Kingfisher Radler

किंगफिशर द्वारा निर्मित किंगफिशर रेडलर टीटोटलर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यह कई प्रकार के स्वादों में आता है। इस बियर की कीमत 70 रुपये है।

White Rhino Pale Ale

इसमें 6.3 प्रतिशत उच्च एबीवी है। इस बियर की कीमत भी मात्र 70 रुपये है। यह बियर कड़वी जरूर हो सकती है लेकिन कम बजट में पीने का शौक रखने वालों के लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकती है।

Updated on:
16 Jun 2022 10:38 pm
Published on:
16 Jun 2022 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर