लखनऊ केराजकृष्ण मिश्र व रंगनाथ मिश्र सत्य को साहित्यभूषण सम्मान दिया जाएगा। वेदा राकेश को कलाभूषण, डॉ. चक्रधर नलिन को बाल साहित्य भारती, भालचंद्र तिवारी को मधुलिमये साहित्य सम्मान, डॉ. ओमप्रकाश मिश्र को विद्याभूषण व डॉ. विनोद जैन व डॉ. सुधीर शुक्ल को विश्वविद्यालयस्तरीय सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा नामित व सर्जना पुरस्कारों में त्रिवेणी प्रसाद दुबे मनीष, नीरजा हेमेंद्र, एपी मिश्र, रोशन प्रेमयोगी, डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा मृदुल, गजाल जैगम, पूर्व डीजीपी महेश चंद्र द्विवेदी, रजनी गुप्त, शीला पांडे और पंकज प्रसून को पुरस्कृत किया जाएगा।