24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव एवं सचिवों की कसी लगाम

मुख्य सचिव प्रवीर कुमार ने सचिवालय में कार्य कर रहे सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने के लिए जारी किए निर्देश। समय से कार्यालय न आने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Raghvendra Pratap

Jul 04, 2016

pravir kumar ias

pravir kumar ias

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव प्रवीर कुमार ने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिया हैं कि वे ये सुनिश्चित करें की उनके विभाग के कर्मचारी समय से कार्यालय आएं। उन्होंने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि वे ये सुनिश्चित करें कि सचिवालय में लागू पांच दिवसीय कार्य दिवस में पूर्वान्ह 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक तथा मध्यान्ह भोजन का समय अपरान्ह 1.00 से 1.30 बजे तक नियत समय को प्रभावी ढंग से लागू हो रहा है या नहीं।

काम न करने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक बार आकस्मिक रूप से अपने अधीनस्थ अनुभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यालय अवधि में उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु प्रातः समय से उपस्थिति अवश्य चेक कर शिथिल कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।

विशेष सचिव होंगे नोडल अधिकारी
उन्होंने कहा कि सचिवालय में समय का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक विभाग में विशेष सचिव अथवा संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाये। नामित नोडल अधिकारी कार्मिकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में विभागीय प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर प्रशासकीय विभाग कृत कार्रवाई की आख्या सचिवालय प्रशासन को अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे।

समय से न आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कुमार ने यह भी कहा कि समस्त अधिकारीगणों को कार्यालय समय से उपस्थित होने के साथ-साथ प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों का यह व्यक्तिगत उत्तरदायित्व होगा कि वह स्वयं तथा अपने अधीनस्थ स्टाफ की कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह कहा कि यदि कहीं भी शिथिलता परिलक्षित होती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

ये भी पढ़ें

image