लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव प्रवीर कुमार ने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिया हैं कि वे ये सुनिश्चित करें की उनके विभाग के कर्मचारी समय से कार्यालय आएं। उन्होंने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि वे ये सुनिश्चित करें कि सचिवालय में लागू पांच दिवसीय कार्य दिवस में पूर्वान्ह 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक तथा मध्यान्ह भोजन का समय अपरान्ह 1.00 से 1.30 बजे तक नियत समय को प्रभावी ढंग से लागू हो रहा है या नहीं।