इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद मासूम का शरीर पड़ा काला, मौत

गुरुवार रात बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

less than 1 minute read
Jul 09, 2016
child
लखनऊ।
राजधानी के सिविल अस्पताल में एक मासूम की इंजेक्शन लगाने
के कुछ समय बाद मौत हो गर्इ। परिवारीजनों ने पैरामेडिकल स्टाफ पर
लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्टाफ के इंजेक्शन लगाने के
कुछ ही समय बाद बच्चे का शरीर एकदम काला पडने लगा आैर जब तक कुछ समझ पाया
जाता, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।


बताते चलें कि पीजीआई थाना के
खरिका वार्ड के कुम्हार मण्डी निवासी पत्रकार संतोष राय के पुत्र बंशराय
(11) का इलाज पिछले एक सप्ताह से सिविल अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार रात
बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।


बच्चे
की पिता संतोष का कहना है कि इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर और नर्सों के
द्वारा शुरू से ही इलाज में कोताही बरती जा रही थी। इस पर उन्होंने कर्इ
बार डाॅक्टरों से विरोध जताया था लेकिन कोर्इ सुनवार्इ नहीं हुर्इ।

संतोष
ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे
बच्चे को उल्झन बढ़ने पर अस्पताल के स्टाप ने आकर एक इंजेक्शन लगा दिया,
जिसके कुछ देर बाद बालक का पूरा शरीर काला हो गया आैर उसकी मौत हो गर्इ।


पीड़ित परिवार
का आरोप है कि अस्पताल में सही ढंग से इलाज न होने और ग़लत इंजेक्शन लगाने
से बच्चे की मौत हुर्इ है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर माँ रेशमा राय रो रोकर
बेहोश, बार बार बेहोश हो जा रही थी। पूरे परिवार मे मासूम की मौत से मातम छा गया वही अस्पताल मे
इलाज को लेकर पत्रकारो मे भारी अक्रोश है ।
Published on:
09 Jul 2016 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर