23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISC, ICSE 2018 बोर्ड रिजल्ट में यूपी की बेटियों ने लहराया परचम

CISCE की ओर से जारी ICSE (10वीं) व ISC (12वीं) के नतीजे में यूपी की बेटियों ने परचम लहराया।

2 min read
Google source verification
isc

लखनऊ. CISCE की ओर से जारी ICSE (10वीं) व ISC (12वीं) के नतीजे में यूपी की बेटियों ने परचम लहराया। बारहवीं में यूपी की चार लड़कियां ऑल इंडिया टॉपर बनीं तो वहीं हाइस्कूल में दो लड़कियों ने टॉप फाइव में जगह बनाई। राजधानी के सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) की छात्राएं राधिका चंद्रा, समन वहीद व छात्र साक्षी प्रद्युम्न ने इस परीक्षा में संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं लखीमपुर की लिपिका अग्रवाल भी टॉपर रहीं तीनों विद्यार्थियों ने 99.50 फीसदी अंक प्राप्त कर राजधानी का नाम रोशन किया है।

दरसअल बारहवीं में पहली रैंक देश भर में सात छात्रों की आई है जिसमें चार यूपी से हैं। सभी के अंक 99.6% हैं। पहली रैंक वाली राधिका चंद्रा ने बताया कि वो आगे चलकर अपने माँ पिता की तरह ही डॉक्टर बनने की इच्छा रखती हैं। 8 से 10 घंटे रोज पढाई की है।राधिका के पिता डॉ. अखिलेश चंद्रा व मां डॉ. शालिनी चंद्रा, दोनों पेशे से डॉक्टर हैं। राधिका भी मां-पिता की तरह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। वहीं समन के पिता वहीउद्दीन सिविल इंजीनियर हैं और मां शाबिया खातून गृहणी हैं।

वहीं राजधानी की समन वहीद आगे चलकर आईएएस बनने की इच्छा रखती हैं।समन वाहीद ने 5 से 6 घंटे की नियमित स्टडी की है।इन्हें सोशल मीडिया पर ज्यादा समय देना पसंद नहीं है।इनके पिता वाहीद्दुदिन सिविल इंजीनियर हैं।ये आगे चलकर आईएएस बनकर गर्ल्स के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा रखती हैं।

साक्षी प्रद्युम्न ने बताया कि उनके पिता डॉ लक्ष्मी रमन रेलवे में इंजिनीयर हैं, ये भी आगे कंप्यूटर साइंस में इंजिनीयर बनना चाहते हैं।
श्रेया भगत आईपीएस एस के भगत की बेटी हैं।इन्होंने 10 वी में 98.80% अंक हासिल किये हैं।ये आगे साइंस स्ट्रीम फॉलो करेंगी। लखीपुर स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल की की लिपिका 99.5 अंक पाकर आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं की टॉपर बनीं।

ऐसे देखें रिजल्ट

CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। यही नहीं स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसकी प्रकिया कुछ इस तरह है। काउंसिल की ओर से जारी मोबाइल नंबर 09248082883 पर अभ्यर्थी को आईएससी या आईसीएसई के साथ अपना सात डिजिट का यूनिक आईडी नंबर लिखकर एसएमएस करना होगा

लॉगइन आईडी से भी देख सकेंगे रिजल्ट

हर स्कूल की एक यूनिक आईडी है। स्कूल प्रबंधन काउंसिल के करियर पोर्टल के जरिए अपने स्कूल के सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम हासिल कर सकेंगे। पोर्टल पर दो विकल्प उपलब्ध हैं। आईसीएसई व आईएससी। अभ्यर्थी अपनी कक्षा के विकल्प का चयन कर परिणाम प्राप्त कर सकेगा।