3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में लगती है पुरुषों की मंडी, हर एक की होती है कीमत, जानिए क्या है खास बात

शहर के कुछ क्षेत्रों में लगती है पुरुषों का बाजार, जहां पर कीमत तय करके ले जाते है इन पुरुषों को आइए जानते क्या है। इस बाजार की हकीकत।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 05, 2023

खाली हाथ नहीं लौटता कोई

खाली हाथ नहीं लौटता कोई

नवाबो का शहर लखनऊ अपनी तहजीब और खूबसूरती के लिए जाना जाता है । यहां पर हर एक गली की अपनी एक कहानी है। शहर में इतनी गलियां हैं , जिसका अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता। आज हम आप को लखनऊ की उस मंडी के बारे में बताने जा रहे है, जहां पर महिला नहीं पुरुषों की बोली लगाई जाती है। सबका अपना- अपना पैसा तय होता है और वह व्यक्ति उस आदमी के साथ चला जाता है।

यह भी पढ़ें: सजा काट कर निकले विधानसभा से 6 पुलिसकर्मी, जानिए पूरा मामला


शहर के इन चौराहों पर मिलते है पुरुष

कैसरबाग चौराहा, अमीनाबाद चौराहा, इंदिरा नगर, जानकीपुरम, दुबग्गा , गोमती नगर, राजाजीपुरम, पुराना लखनऊ , चौक, नखास चौराहा लखनऊ के इन सभी चौराहों पर सुबह से ही भीड़ सी लग जाती है। सुबह 7 बजे से 8 :30 तक झुण्ड में भीड़ होती है, जैसे ही 9 बजने वाला होता है भीड़ छटने लगती हैं सब अपने - अपने काम पर निकल जाते है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, लखनऊ में 21 साल से कम वालों को नहीं मिलेगी शराब

पुरुषों मंडी क्यों कहा जाता है

आइए पहले बताते हैं कि पुरुषों की मंडी का क्या मतलब है. क्योंकि दिमाग में बहुत से सवाल होंगे। जिसका समाधान बहुत जरूरी है। 50 सालों से लखनऊ में रहने वाले सैयद अली मिर्जा ने बताया कि यह बाजार नवाबों के समय से लगता चला आ रहा है। इसको बाजार कहिये या मंडी दोनों का मतलब एक ही है। जिसको काम की जरूरत होती थी और काम नहीं मिल रहा, तो वो इंसान किसी भी उम्र का हो, इस बाजार में काम की तलाश के लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बैठा रहता है।

यह भी पढ़ें: Holi 202: होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर जारी करवाएं खुद की तस्वीर

उसको और उसके परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाता है। उन्होंने कहा कि वाजिद अली शाह के समय से यह बाजार लगाने का प्रावधान था। समय बदल गया जिनको आज के समय में मजदूर ,कर्मचारी कहा जाता है। आज के समय में भी यह मंडी लगती है और जिनको कहीं काम नहीं मिलता वो इन बाजारों के माध्यम से नौकरी की तलाश करते है।