22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश ने की सौगातों की बौछार- आईटी सिटी, अस्पताल समेत 9 पिच वाला क्रिकेट स्टेडियम

आने वाले समय में यही सौगातें लखनऊ की पहचान और शान बनेंगी।

3 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Dec 21, 2016

CM Akhilesh

CM Akhilesh

लखनऊ।
सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को राजधानी के नाम कई सौगातें कीं। अखिलेश ने एक दिन ही नहीं महज कुछ घंटों में 6500 करोड़ की सौगात लखनऊ के नाम की। आने वाले समय में यही सौगातें लखनऊ की पहचान और शान बनेंगी। लखनऊ को मिली सौगातों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सीजी सिटी, जेपीएनआईसी, आईटी सिटी, कैंसर इंस्टीट्यूट, कैसरबाग बस अड्डा और किसान बाजार जैसी तमाम सौगातों की लंबी फेहरिस्त है।


इनका हुआ उद्धाटन


कैंसर इंस्टीट्यूट


500 सौ बिस्तर का सुपर-स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट। इस अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। अस्पताल में विभिन्न तरह के कैंसर का इलाज तो होगा ही साथ ही साथ यह एक रिसर्च सेंटर की तरह भी काम करेगा।


सीजी सिटी कैंसर इंस्टिट्यूट की लागत 854 करोड़ है और इसकी क्षमता 500 बेड की है। फिलहाल अभी 40 बेड पर इलाज शुरू हो गया है। अभी यहाँ ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर, लंग कैंसर, यूट्रस कैंसर सहित सभी सामान्य कैंसर का इलाज किया जा रहा है। भविष्य में यहाँ पर मुंह और नाक का कैंसर, नसों का कैंसर, गर्भ का कैंसर, ब्लड कैंसर, बच्चों में होने वाले कैंसर के 20 स्पेशल विभाग खुलेंगे। इसके अलावा यहाँ पर कैंसर होने पर रेडिएशन देने की वेटिंग कम होगी क्योंकि यहाँ 6 लीनियर मशीनें लगाने की तैयारी है।


आईटी सिटी


लखनऊ को देश का अगला आईटी हब बनाने के सपने को साकार करने के लिए एक कदम बढ़ाते हुए आईटी सिटी का उद्धाटन हुआ। आईटी सिटी में प्रदेश के स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को ट्रेनिंग कराई जाएगी और नौकरी दिलाई जाएगी। इस सिटी में एक आईटी बिल्डिंग और एक स्किल डवलेपमेंट सेंटर भी होगा। सिजी सिटी में फिलहाल एक ग्रुप का प्लेसमेंट हो चुका है जबकि दूसरे की ट्रेनिंग चल रही है।


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम


विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम भी लखनऊवासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। स्टेडियम की खास बात है कि इसमें लाल और काली मिट्टी के कुल 9 पिच हैं। देश में यह ऐसा पहला स्टेडियम होगा जिसमें लाल और काली मिट्टी की पिचें एक साथ हों। स्टेडियम में एक साथ 70,000 दर्शक एक साथ क्रिकेट मैच का मजा ला सकते हैं।


अमूल मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट


सीजी सिटी में गुजरात की दूग्ध उत्पाद कंपनी अमूल ने भी अपना प्लांट शुरू किया है। प्लांट में प्रतिदिन 5लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग की जाएगी उसके अलावा करीब 50 हजार लीटर आइसक्रीम भी बनाई जाएगी।


कैसरबाग बस अड्डा


कैसरबाग बस अड्डा बना प्रदेश का पहला वातानुकूलित बस स्टेशन। इस एसी बस अड्डे से तकरीबन 800 बसों का संचालन होगा। दो मंजिला इमारत में बना यह बस स्टेशन प्रदेश का पहला मॉडल बस स्टेशन होगा।


जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर स्पोर्ट्स ब्लॉक


16 मंज़िला इस इमारत में ओलम्पिक साइज़ के स्विमिंग पूल से लेकर टेनिस कोर्ट का मज़ा लिया जा सकेगा। स्विमिंग पूल की खास बात यह होगी कि हम उसका तापमान नियंत्रित कर सकेंगे। इस इमारत में 2 से 7 मंज़िल तक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स होगा और 8 से 16 मंज़िल तक 117 कमरे वाला गेस्ट हाउस बनाया जाएगा। आने वाले समय में यहां डाइविंग पूल, टेबल टेनिस, स्क्वैश स्नूकर और बिलियर्ड्स जैसे खेलों का मज़ा उठा सकेगा। अभी ब्लॉक में निर्माण कार्य जारी है।


इनकी रखी गई नींव


ये भी पढ़ें

image
शान-ए-अवध


गोमती नगर एक्सटेंशन में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास, सेक्टर 7 में इसका निर्माण होगा। दिल्ली की सबसे बड़ी और सबसे खूबसूरत मार्केट कनॉट प्लेस की तरह ही लखनऊ में शान-ए-अवध का निर्माण होगा। इसका उद्देश्य सभी विश्वस्तरीय ब्रांड को एक छत के नीचे लाने का है। शान-ए-अवध में रेजिडेंशियल व कमर्शियल सुविधाए होंगी। इसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स, होटल, शॉपिंग माल, मल्टीप्लैक्स, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और रेजिडेंशियल अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा बेसमेंट में 700 कारों की पार्किंग होगी। करीब 56 एकड़ (79,000 वर्ग मी.) में बन रहे शान-ए-अवध के डेवलपमेंट के लिए 100 करोड़ रूपए का बजट भी एलडीए को मिल चुका है।

संबंधित खबरें


राम मनोहर लोहिया एक्सटेंशन कैंपस


गोमतीनगर विस्तार में राम मनोहर लोहिया संस्थान के 500 बेड के मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का उदघाटन भी हुआ है। इसकी लागत 61 करोड़ 2 लाख 29 हजार रुपये है। ये अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार है। इस अस्पताल के शुरू होने के बाद राजधानी के एक मात्र महिला रेफरल अस्पताल क्वीन मेरी पर दबाव कम होगा। इसमें प्लास्टिक सर्जरी, हड्डी, जेनेटिक्स, इम्यूनोलॉजी समेत 10 विभाग खुलेंगे।


एडवांस पेड्रियाटिक मल्टी स्पेशयलिटी इंस्टीट्यूट


शहीद पथ के पास राम मनोहर लोहिया संस्थान के 200 बेड के बाल महिला चिकित्सालय का शुभारम्भ हुआ। इस अस्पताल में 20 बेड का प्राइवेट वार्ड है। वहीं लोहिया संस्थान में 22 बेड का प्राइवेट और 8 बेड का सेमिप्राइवेट वार्ड है। जबकि आरएमएल अस्पताल में 34 बेड का प्राइवेट वार्ड है। इतने बेड होने पर भी यहां लंबी वेटिंग रहती है। इसी कारण महिला अस्पताल में भी 20 बेड का प्राइवेट वार्ड बनाया गया है। जिससे वेटिंग ख़त्म की जा सकेगी।


मेडिकल कॉलेज


नजीबाबाद और बिजनौर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की नींव भी मंगलवार को लखनऊ से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रखी।


कनेक्टिंग यूपी


मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 140 से भी अधिक पुलों की नींव रखी। पूरे प्रदेश के इन सभी पुलों का निर्माण लोक निर्माण विभाग करवाएगा।


लिंकिंग रूरल यूपी


पूरे प्रदेश में करीब 2000 किसान बाजार और किसान मंडियों की नींव भी मुख्यमंत्री ने मंगलवार को रखी।

ये भी पढ़ें

image