गोमती नगर एक्सटेंशन में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास, सेक्टर 7 में इसका निर्माण होगा। दिल्ली की सबसे बड़ी और सबसे खूबसूरत मार्केट कनॉट प्लेस की तरह ही लखनऊ में शान-ए-अवध का निर्माण होगा। इसका उद्देश्य सभी विश्वस्तरीय ब्रांड को एक छत के नीचे लाने का है। शान-ए-अवध में रेजिडेंशियल व कमर्शियल सुविधाए होंगी। इसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स, होटल, शॉपिंग माल, मल्टीप्लैक्स, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और रेजिडेंशियल अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा बेसमेंट में 700 कारों की पार्किंग होगी। करीब 56 एकड़ (79,000 वर्ग मी.) में बन रहे शान-ए-अवध के डेवलपमेंट के लिए 100 करोड़ रूपए का बजट भी एलडीए को मिल चुका है।