लखनऊ.राजधानी के पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को हैलो यंग साइंटिस्ट साइंस एप का उद्घाटन किया। अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में विज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाने और बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने में साइंस एप एक नई दिशा उत्पन्न करेगा।
गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा छात्र-छात्राओं में विज्ञान के ज्ञानवर्धन तथा विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु एफ.एम. रैनबो आकाशवाणी, लखनऊ से प्रत्येक रविवार को 9.30 से 10.00 बजे तक आधे घण्टे का हैलो यंग साइंटिस्ट फोन इन क्विज कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। इस कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप परिषद की ओर से एक प्रमाण-पत्र तथा रु. 500.00 का गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया जाता है।