
कॉपी-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुंबई में आयोजित प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा, “UP लगातार कुछ नया कर रहा है। यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पारदर्शिता लायी गई है। यूपी में भूमाफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की गई है।”
CM योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश कुशाग्र की भूमि रही है। लोगों ने अपने परिश्रम से उत्तर प्रदेश को बनाया है। 2018 में हमने One District One Product का लांच किया था। इसने हमारे एक्सपोर्ट को दो गुना से बढ़ाया है। इस वजह से आज उत्तर प्रदेश 'एक्सपोर्ट प्रदेश' के रूप में उभर रहा है।”
पहली बार किसी सीएम ने कार्यकाल पूरा कर बहुमत हासिल किया
इसके आगे CM योगी ने कहा, “हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेद-भाव के, हर तबके को उसका लाभ दिया है। कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया है। ऐसा पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से 2/3 के बहुमत के साथ सरकार बनाई है।”
“हमने 1.5 लाख से अधिक भर्तियां की है। भर्तियों की प्रक्रिया इतनी पारदर्शी थी कि किसी को उंगली उठाने का मौका तक नहीं मिला। मैं सोचता था कि आजमगढ़ में हवाई अड्डा बनेगा? आजमगढ़ के नाम से लोग डरते थे। उनको मुंबई, धर्मशाला में कहीं कमरा नहीं मिलता था। आज वहां हवाई अड्डा बन रहा है। दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी यूपी का इन्वेस्टर्स रोड शो होगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दे रहे हैं और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना रहे हैं।”
बड़े कारोबारियों से मिलेंगे सीएम योगी
CM योगी मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल, जीनल मेहता, अजय पीरामल सहित कई लोगों से मुलाकात करेंगे। देश के बड़े बैंकर्स और फिनटेक प्लेयर्स के साथ CM का बात होगा। 5 से 27 जनवरी तक देश के 9 शहरों में होने वाले रोड शो की शुरुआत मुंबई से करेंगे।
Updated on:
04 Jan 2023 11:00 pm
Published on:
04 Jan 2023 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
