
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (बांयें), सीेम योगी आदित्यनाथ (दायें)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा। इस दौरान उनकी अखिलेश यादव से नोकझोंक भी हुई। ये शुरुआत तब हुई जब सीएम ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के हंगामे को लेकर कमेंट किया।
सीएम ने मुलायम सिंह के बयान का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक महिला राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गो-बैक, गो-बैक के सदन में नारे लगाए गए। ये लोग कभी महिलाओँ का सम्मान नहीं कर सकते हैं।
मुलायम सिंह के बयान का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि महिलाओं के प्रति इनकी सोच तब भी सामने आई थी जब लड़कों से गलती होती है, के बयान आए थे और स्टेट गेस्ट हाउस की घटना हुई।
इस पर अखिलेश यादव ने रेप आरोपी चिन्मयानंद का नाम लेते हुए कहा कि ये भी बताएं चिन्मयानंद किसका गुरु है। इसी दौरान सपा से शेम-शेम के नारे लगे तो सीएम योगी भड़क गए। सीएम योगी ने अखिलेश यादव की ओर देखते हुए कहा, 'शर्म तु्म्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सके'। इसके बाद दोनों नेताओं की नोकझोंक हुई तो स्पीकर ने उनको शांत कराया।
Updated on:
25 Feb 2023 01:09 pm
Published on:
25 Feb 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
