
...तो जून में नियंत्रित हो जाएगा कोरोना संकट
लखनऊ. कोरोना संकट के निपटने के लिए योगी सरकार दिन रात एक किये है। वायरस को हराने की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री रोजाना सुबह टीम 11 से मीटिंग करते हैं और मंत्रियों व अन्य अधिकारियों के सलाह-मशविरा करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीद है कि जून में कोरोना संकट को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया जाएगा। एक हिंदी अखबार के मुताबिक, 'कोरोना संक्रमण काल सजगता से सफलता' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संकट को जून में काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे। राज्य कर्मचारियों के भत्तों के खत्म किए जाने व इससे चुनाव में नुकसान के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि वह हार-जीत की नजर से नहीं, बल्कि लोकमंगल की भावना से निर्णय लेते हैं और काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मीडिया की स्वायत्ता के पक्षधर हैं, लेकिन खबरों की विश्वसनीयता भी जरूरी है।
यूपी सरकार प्रवासी कामगारों की सुरक्षा और रोजगार के लिए पूरी तरह से चिंतित है। अब तक जहां लाखों प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया जा सका है वहीं, उनके हितों की रक्षा के लिए माइग्रेशन कमीशन का भी गठन किया जा रहा है। कामगारों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े इसके लिए कामगार/श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। अब तक 14.75 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा हो चुका है, बाकी बचे कामगारों के स्किल मैपिंग का काम तेजी से जारी है।
Published on:
25 May 2020 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
