
पिछड़े वर्ग का हर व्यक्ति खुद को प्रधानमंत्री से कम न समझे: केपी मौर्य
लखनऊ. मिशन 2019 की तैयारी में बीजेपी पिछड़े वर्ग को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से सामाजिक प्रतिनिधि बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से है इसलिए इस वर्ग से आने वाला व्यक्ति खुद को प्रधानमंत्री से कम न समझे। उनके इस बयान से हॉल में कई चेहरों पर हैरानी का भाव दिखा। केपी मौर्य ने आगे बोलते हुए वहां मौजूद लोगों से मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने की अपील की। वहीं सीएम योगी ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
केपी मौर्य ने दिया मिशन 2019 के लिए लक्ष्य
डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि हर बूथ पर 51% वोट प्राप्त करने का लक्ष्य है। इसमें पिछड़े वर्ग को अहम भूमिका निभानी है। केपी मौर्य बोले कि बीजेपी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है। पीएम पिछड़े वर्ग है से हैं सबसे शक्तिशाली हैं, पिछड़े वर्ग में किसी को खुद को पीएम से कम नहीं समझना चाहिए। 2019 में मोदी जी को दोबारा पीएम बनाने के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी पिछड़े वर्ग की है। सारे विरोधी मोदी रोको प्रतियोगिता खेल रहे हैं।
सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियां
सीएम योगी बोले कि पिछले दिनों माटी कला बोर्ड का गठन करने का आदेश दे दिया गया है। पिछड़े वर्ग से जुड़े कई हजार परिवार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। ये सरकार उन्हें रोजगार देने का वादा करती है। अब प्लास्टिक बैन के बाद मिट्टी के बर्तन की मार्केटिंग की जाएगी। वहीं माटी कला बोर्ड को हर जगह प्रमोट किया जाएगा। 10 अगस्त को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट आयोजित होगा जिसमें इसकी चर्चा भी होगी। सीएम योगी के मुताबिक नए उद्दोगों के साथ-साथ परम्परागत उद्दोगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। परम्परागत उद्दोगों में कम पैसे में ज्यादा लोगोॆ को रोजगार मिलता है।
विपक्षी दलों पर साधा निशाना
पिछली सरकारों ने नग्न तांडन किया। 1645 गांव ऐसे मिले जहां मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी...हमारी सरकार वहां काम कर रही है। पिछली सरकारों ने केवल बंगले बनाए । पहले बिजली केवल चार जिलों में मिलती थी अब हर शहर हर गांव तक जाती है। बीजेपी सरकार ने एक साल के भीतर 8,85हजार आवास दिए। पीएम आवाज योजना, उज्जवला योजना समेत कई नई योजनाओं से जनता को काफी लाभ पहुंचा है।
प्रजापति समाज को लुभाने की कोशिश
इस दौरान अधिकतर लोग प्रजापति समाज से मौजूद थे। इसी कारण कार्यक्रम में खासतौर पर उन्हें लुभाने की कोशिश की गई। मंच पर विधायक बृजेश प्रजापति को सीएम व डिप्टी सीएम के साथ जगह मिली। इसके अलावा उन्हें मंच से सभागार को संबोधित करने का मौका भी मिला। डिप्टी सीएम केपी मौर्य बोले कि ब्रजेश प्रजापति एकलौते प्रजापति विधायक हैं सदन में, वो बीजेपी से हैं। वहीं सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि प्रजापति समाज की पहुंच हर घर तक है। वे हर घर तक हमारा संदेश पहुंचा देंगे। इसके अलावा मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी सभागार को संबोधित किया। वहीं होर्डिंग्स में बसपा से पूर्व एमएलसी रहे रामचंद्र प्रधान की तस्वीर भी दिखी। कार्यक्रम स्थल के आस-पास उनके कई पोस्टर नजर आए।
Published on:
07 Aug 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
