10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने था एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर, करीब बैठे सीएम योगी मंत्रियों के साथ लगाते दिखे ठहाके, VIDEO वायरल

कुछ दिनों पहले ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद अलग-अलग राज्यों में रखी गई शोक सभाओं व अस्थि कलश यात्रा के दौरान राजनीतिक दिग्गजों की मुस्कुराहट व ठहाके कैमरे में कैद हुए थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 21, 2018

CM yogi Laughing

CM yogi Laughing

लखनऊ. कुछ दिनों पहले ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद अलग-अलग राज्यों में रखी गई शोक सभाओं व अस्थि कलश यात्रा के दौरान राजनीतिक दिग्गजों की मुस्कुराहट व ठहाके कैमरे में कैद हुए और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। जिससे उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा। वहीं अब तो सीएम योगी ने खुद ऐसा कर दिया और कम से कम उनसे इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उनके साथ यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा व आशुतोष टंडन भी ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। वो भी एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर के सामने श्रद्धांजलि सभा में।

ये भी पढ़ें- अखिलेश ने सभी दलों को छोड़ इस पार्टी से किया गठबंधन का ऐलान, चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, की यह धमाकेदार घोषणा

विधान भवन में दी जा रही थी श्रद्धांजलि-

मौका था लखनऊ के विधानभवन में यूपी के पूर्व सीएम व स्वर्गीय एनडी तिवारी के श्रद्धांजलि समारोह का। एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर सामने ही रखा था और वहीं उनके करीब ही पहली पंक्ति में बैठे बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, सीएम योगी व दूसरी पंक्ति में बैठे मंत्री मोहसिन रजा व आशुतोष टंडन साथ में बात करते हुए ठहाके लगाते रहे। न जाने वे वहां मौजूद हो रही वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में जानते थे या नहीं, लेकिन उनकी यह गतिविधि कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई।

ये भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद के बेटे के निधन पर अखिलेश यादव व सीएम योगी ने जताई हैरानी, दिया बड़ा बयान

विपक्ष ने साधा निशाना-

आखिर उत्तर प्रदेश के सीएम ने ऐसे मौके पर ठहाके लगाए हों और विपक्ष इस पर उनपर निशाना न साधे, ऐसा कैसे हो सकता है। कांग्रेस व सपा ने कोई मौका नहीं छोड़ा। सपा की ओर से कहा गया है कि यह ही भाजपा का असली चरित्र है। सामने पार्थिव शरीर रखा है और ये लोग ठहाके लगा रहे हैं. इनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है। वहीं कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता जीशाना हैदर ने कहा कि चाहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा हो या एनडी तिवारी जी की, बीजेपी के लिए ऐसे अवसर मात्र इवेंट हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो के शेयर भी किया और तंज कसते हुए कहा कि यह है हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री, बिहार के राज्यपाल, जो एनडी तिवारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। अब देखना है कि मुख्यमंत्री जैसा प्रदेश का सबसे जिम्मेदारी पद संभाल रहे योगी आदित्यनाथ इसका क्या जवाब देते हैं।