10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी मौजूद, किया यह ऐलान

शहीद पुलिसकर्मियों के गांव का संपर्क मार्ग उनके नाम से होगा

3 min read
Google source verification
Police memory day

सरकार ने फैसला किया है कि शहीद पुलिसकर्मियों के गांव का संपर्क मार्ग उनके नाम से होगा। सरकार ने अब तक 27 शहीदों के परिवारों को सात करोड़ सात लाख रुपये की धनराशि 24 से 48 घंटे के अंदर वितरित की है।

Police memory day

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कही।

Police memory day

इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री मौजूद थे। पुलिस स्मृति परेड का नेतृत्व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया।

Police memory day

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस स्मृति परेड की सलामी लेने के साथ शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश सहित प्रदेश के उन शहीद जवानों जिसमें 67 उत्तर प्रदेश से भी जवान शामिल हैं।

Police memory day

उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के लोगों को सम्मानित भी किया।

Police memory day

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम जब लक्ष्मण से लंका विजय के बाद एक ही बात कहते हैं कि जननी और जन्मभूमि का कोई विकल्प नहीं हो सकता है।

Police memory day

कहा कि आवास समस्या के लिए सरकार थानों, पुलिस लाइन में बैरकों के लिए धन मुहैया करवा रही है।

Police memory day

सात जनपदों में पुलिस लाइन नहीं है,

Police memory day

इन जनपदों में पुलिस लाइन का निर्माण जल्द होगा।

Police memory day

कहा कि पुलिस की समस्याओं के लिए 3 अधिकारियों की कमेटी बना रही है। कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।