
अब यूपी से साफ हो जाएंगे माफिया और अपराधी।
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में साफ हुए आतंकवाद की तर्ज पर यूपी के माफियाओं को साफ करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब यूपी में माफियाओं का पालन पोषण अधिकतर ठेकेदारी से होता रहा है। ऐसे में अब योगी आदित्यनाथ ने माफिया ठेकेदारों की रीढ़ तोड़ने का फैसला लिया है। अब किसी भी ऐसे ठेकेदार को कोई भी सरकारी टेंडर जारी नहीं किया जाएगा। जिसपर मुकदमा दर्ज हो। इतना ही नहीं, इनसे रिश्ता रखने वालों को भी योगी सरकार ने ठेका नहीं दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर में भी आतंकी और आतंकी परिवार से रिश्ता रखने वाले लोगों को इसी तरह से खत्म किया जा चुका है। अब वहां शांति है।
उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की शांति योगी आदित्यनाथ को पसंद है, क्योंकि उन्होंने अपने सामने ही गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक ठेकेदारी के लिए होने वाले तमाम गिरोहों की जंग देखी है। ये माफिया राजनेताओं से जुड़े रहे हैं। यानी उत्तर प्रदेश की राजनीति में इनका काफी दखल रहा है। राजनेता पर इन्हें बड़े बड़े टेंडर दिलाने का दबाव भी रहता था। सीएम योगी के इस कदम से राजनेताओं को भी शांति मिलेगी। इसी के तहत योगी सरकार ने ये निर्णय लिया है।
ये निर्णय भी लिए गए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि शहरों में घूम रहे आवारा कुत्तों का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकालें। इसके साथ ही मेट्रो/एक्सप्रेस-वे जैसी बड़ी परियोजनाओं के कारण अगर सड़कें खराब हों तो कारक विभाग को उत्तरदायी बनाएं। साथ ही उनसे सड़कें तत्काल ठीक कराई जाएं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज्ड रोड रिपेयरिंग को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आगामी नवंबर में दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
जलभराव हो तो तत्काल कराएं निकासी
नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के कारण यदि कहीं जलभराव होता है तो तत्काल उसकी निकासी सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहे। वहीं नगरों में आवारा श्वान की समस्या की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित एनिमल बर्थ कंट्रोल इकाइयों के शीघ्र क्रियान्वयन के अलावा अन्य उपयोगी प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।
Updated on:
12 Sept 2023 04:20 pm
Published on:
12 Sept 2023 04:17 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
