
CM Yogi
लखनऊ. विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। किसान, बेरोजगारी व बिगड़ी कानून व्यवस्था का मुद्दा गुरुवार को भी उठाया गया, हालांकि जैसे तैसे सीएम योगी ने सदन में अपना संबोधन दिया और किसान व अन्य मसलों पर बड़े ऐलान किए। वैसे यह बेहद कम देखने को मिला है कि सत्ता पक्ष विपक्ष की तारीफ कर रहा हो। आज यह भी देखने को मिला। सीएम योगी ने अपने सम्बोधन के दौरान विपक्ष की सराहना की।
सीएम योगी ने की विपक्ष के सदस्यों की तारीफ-
सीएम योगी विधानसभा में किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष को सदस्यों की किसानों की चिंता करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि अच्छा लगा कि यहां विपक्ष के कुछ सदस्य किसानों के हित के बारे में सोचते हैं। मैं उनको धन्यवाद कहता है।
विधानसभा के सामने आलू फेंकने के बारे में कहा यह-
सीएम योगी इस दौरान विपक्ष पर हमला करने से बाज नहीं आए और उन्होंने जनवरी 2018 में विधानसभा के सामने फेंके गए आलू के मामले का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि उन लोगों को लगा कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। गोदाम से आलू निकाल ले आए, ट्रकों में भर कर विधानसभा के सामने आए और आलू फेंक कर चले गए। उनका शायद यह नहीं पता कि हर जगह सीसीटीवी की निगरानी है और पकड़े गए। यह सुन विधानसभा में सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। सीएम योगी का सीधा निशाना सपा पर था। आपको बता दें कि जनवरी, 2018 में आलू की कीमत न मिलने से गुस्साएं कुछ लोगों ने उक्त कारनामे को अंजाम दिया था। बाद में कार्रवाई होने पर पाया गया कि समाजावादी पार्टी के ही कायकर्ता इसमें शामिल थे।
Published on:
20 Dec 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
