
पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने मथुरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा वृंदावन का दौरा का जायजा लिया। 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा आने वाले हैं। इससे पहले सीएम योगी ने तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने नागरिकों की भलाई के लिए बांके बिहारी मंदिर में प्रार्थना की और प्राचीन मदन गोपाल मंदिर का भी दौरा किया।
सीएम योगी ढोली प्याऊ रेलवे ग्राउंड में ब्रज राज उत्सव मेले में गए, जहां उनका स्वागत सांसद हेमा मालिनी, यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अन्य ने किया। इसके बाद सीएम योगी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह और उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेन्द्र प्रताप ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के आमेर में गरजे सीएम योेगी, बोले- कांग्रेस देश की समस्या का नाम
14-27 नवंबर तक चलेगा ब्रज उत्सव
मुख्यमंत्री ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद सहित अधिकारियों से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने उन्हें कार्यक्रम के लिए दिशानिर्देश दिए। 14-27 नवंबर तक चलने वाले ब्रज राज उत्सव का आयोजन यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है।
मथुरा में हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने कहा कि 23 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ब्रज राज उत्सव में भाग लेंगे। यहां सांसद हेमा मालिनी संत मीरा बाई के जीवन पर 90 मिनट का नृत्य बैले प्रस्तुत करेंगी। जो भगवान कृष्ण के प्रति अपनी दिव्य भक्ति के लिए जानी जाती हैं। यह संत की 525वीं जयंती है।
मीरा बाई पर जारी हो सकती है एक डाक टिकट
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पीएम मोदी पवित्र शहर की अपनी यात्रा के दौरान मीरा बाई पर एक डाक टिकट जारी करेंगे। दो दिन बाद उनके जीवन पर एक संगोष्ठी मथुरा में आयोजित की जाएगी और उनके जीवन पर आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका वाली 'मीरा' भी शामिल है। मीरा बाई पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी 24 और 25 नवंबर को वेटरनरी विश्वविद्यालय परिसर के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित की गई है। इसमें देशभर से जाने-माने विद्वानों के शामिल होने की उम्मीद है।
Updated on:
20 Nov 2023 04:35 pm
Published on:
20 Nov 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
