
सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की लाइव टीवी पर हत्या कर दी गई। इसके बाद से सोशल मीडिया और सभी न्यूज चैनल वाले बता रहे हैं कि ‘सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी’ जो की सरासर गलत है।
CMO से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसमें सीएम योगी के सुरक्षा घेरे को कड़ा करने का निर्णय लिया गया हो। बता दें, सीएम योगी के कोई प्रोग्राम में भी बदलाव नहीं लिया गया है। ये अफवाह फैलाया जा रहा है कि सीएम योगी को अभी जेड प्लस सिक्यूरिटी मिली हुई है।
अधिकारियों के साथ पौने 3 बजे की थी मीटिंग
इस तरह का कोई सरकारी निर्देश नहीं दिया गया है कि सीएम योगी के सुरक्षा घेरे को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बाहर भी बढ़ाया जाएगा। ये सब मिथ्या फैलाया जा रहा है। वारदात की रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ तड़के पौने 3 बजे मीटिंग की थी।
जिसमें उन्होंने कहा था, देश की जनताओं से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएम ने सख्त निर्देश दिए थी कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Apr 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
