Video: ‘बड़ा हसीन है…’, विधानसभा में CM योगी ने पढ़ी शायरी, विधायकों ने कहा “वाह-वाह”
CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में भाषण देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को शायराना अंदाज में जवाब दिया, ‘बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में लाखों बस्तियां लूटी, वही नसीब की बात करते हैं।’