
CM योगी आदित्यनाथ हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ को एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ आज दोपहर 12 बजे देखेंगे। यह स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन होगी। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में CM योगी के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा।
कंगना रनौत ने निभाया वायुसेना पायलट का किरदार
हाल जी में रिलीज हुई ‘तेजस’ फिल्म वायु सेना के पायलट तेजस गिल पर आधारित है। फिल्म का उद्देश्य हर भारतीय को प्रेरित करना और देश के प्रति गर्व की गहरी भावना पैदा करना है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायु सेना के पायलट हमारे देश की रक्षा के लिए परिश्रम करते हैं और अपने रास्ते में आए कई चुनौतियों का सामना करते हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: '12th फेल' फिल्म जैसी है इस IAS की कहानी, संघर्षों के बाद सपने किए साकार
अगले साल रिलीज होगी कंगना की अगली फिल्म
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी। एक के बाद एक फिल्मों के रिलीज की वजह से कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म को अगले साल 2024 में रिलीज करने का फैसला किया है। इस फिल्म में कंगना ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
Updated on:
31 Oct 2023 09:36 am
Published on:
31 Oct 2023 09:35 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
