
खादी विभाग के सहयोग से बनेगा विश्व का सबसे लंबा मास्क, सीएम योगी करेंगे लॉन्च
लखनऊ. योगी सरकार विश्व का सबसे लंबा मास्क लॉन्च करने जा रही है। खादी विभाग के सहयोग से तैयार किए जाने वाले इस मास्क को लखनऊ के मनीष त्रिपाठी ने तैयार कर रहे हैं। रविवार को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ओड्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित खादी फैब्रिक हैंडओवर सेरेमनी में डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को मास्क बनाने के लिए सूबे के 75 जिलों से प्राप्त खादी का कपड़ा हैंडओवर किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि खादी के कपड़े से दुनिया का सबसे बड़ा 150 वर्ग मीटर का मास्क तैयार कर उसे हॉट एयर बैलून से डिस्प्ले किया जाएगा। इसकी लॉन्चिग सीएम योगी आदित्यनाथ दो जनवरी को करेंगे।
क्या है इस मास्क का मकसद
खादी के कपड़े से दुनिया का सबसे बड़ा मास्क तैयार करने का लक्ष्य विश्व को कोरोना का डटकर मुकाबला करने का संदेश देना है। इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों से दो-दो मीटर खादी का कपड़ा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी में खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें रीना ढाका, रितु बेरी, मनीष मल्होत्रा सहित मशहूर फैशन डिजाइनर खादी से तैयार कपड़े डिस्प्ले करेंगे।
Published on:
21 Dec 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
