26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खादी विभाग के सहयोग से बनेगा विश्व का सबसे लंबा मास्क, सीएम योगी करेंगे लॉन्च

योगी सरकार विश्व का सबसे लंबा मास्क लॉन्च करने जा रही है। खादी विभाग के सहयोग से तैयार किए जाने वाले इस मास्क को लखनऊ के मनीष त्रिपाठी ने तैयार कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
खादी विभाग के सहयोग से बनेगा विश्व का सबसे लंबा मास्क, सीएम योगी करेंगे लॉन्च

खादी विभाग के सहयोग से बनेगा विश्व का सबसे लंबा मास्क, सीएम योगी करेंगे लॉन्च

लखनऊ. योगी सरकार विश्व का सबसे लंबा मास्क लॉन्च करने जा रही है। खादी विभाग के सहयोग से तैयार किए जाने वाले इस मास्क को लखनऊ के मनीष त्रिपाठी ने तैयार कर रहे हैं। रविवार को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ओड्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित खादी फैब्रिक हैंडओवर सेरेमनी में डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को मास्क बनाने के लिए सूबे के 75 जिलों से प्राप्त खादी का कपड़ा हैंडओवर किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि खादी के कपड़े से दुनिया का सबसे बड़ा 150 वर्ग मीटर का मास्क तैयार कर उसे हॉट एयर बैलून से डिस्प्ले किया जाएगा। इसकी लॉन्चिग सीएम योगी आदित्यनाथ दो जनवरी को करेंगे।

क्या है इस मास्क का मकसद

खादी के कपड़े से दुनिया का सबसे बड़ा मास्क तैयार करने का लक्ष्य विश्व को कोरोना का डटकर मुकाबला करने का संदेश देना है। इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों से दो-दो मीटर खादी का कपड़ा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी में खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें रीना ढाका, रितु बेरी, मनीष मल्होत्रा सहित मशहूर फैशन डिजाइनर खादी से तैयार कपड़े डिस्प्ले करेंगे।

ये भी पढ़ें:ठंड के कहर से ठिठुर रहा यूपी, कोहरे और धुंध की वजह से बढ़ रहे सांस के रोगी, कोरोना का खौफ भी बना रहा मनोरोगी