19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतलहर से ठिठुरेगा उत्तर प्रदेश, अगले तीन दिन में ठंड होगी और प्रचंड

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरे का असर देखा जा सकता है। लो विजिबिलिटी (Low Vijibility) के कारण दिन में भी गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है

less than 1 minute read
Google source verification
शीतलहर से ठिठुरेगा उत्तर प्रदेश, अगले तीन दिन में ठंड होगी और प्रचंड

शीतलहर से ठिठुरेगा उत्तर प्रदेश, अगले तीन दिन में ठंड होगी और प्रचंड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरे का असर देखा जा सकता है। लो विजिबिलिटी (Low Vijibility) के कारण दिन में भी गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है। कड़ाके की ठंड से अगले तीन दिन तक राहत के आसार नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक राजधानी लखनऊ समेत कई जिले में शीतलहर चलेगी। तापमान में गिरावट दर्ज होगी। सर्द हवाओं का असर भी बढ़ेगा।

कोहरे के कारण विजिबिलिटी रही कम

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रही। धूप न निकलने की वजह से भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे बचने के लिए लोग अलाव और चाय की चुस्कियों का सहारा ले रहे हैं।

मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ रही हैं। अगले दो से तीन दिन तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और इससे लगे मध्य व पश्चिमी भारत के हिस्सों में इनका प्रभाव बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: गोमती आरती में नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प

ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने कराया वैक्सीनेशन