
कमिश्नर रोशन जैबक ने अधिकारियों की लगाई क्लास बोलीं काम में लापरवाही तो होगी कार्रवाई
कमिश्नर डॉ रोशन जैबक लखनऊ के अहिमामऊ चौराहे पर अचानक पहुंचकर बन रही सड़को के चौड़ीकरण के काम को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर काम में किसी भी तरह से लापरवाही सामने आई तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
कमिश्नर रोशन जैबक ने किया निरीक्षण
इस दौरान डॉ रोशन जैबक ने वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर खड़े होकर काम को सही तरीके कराएं नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तो वहीं इस दौरान मंडलायुक्त डॉ रोशन जैबक ने अवध चौराहे का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर खड़े होकर कार्य कराएं।
युद्ध स्तर पर काम किए जाए: जैबक
जैबक ने कहा कि मेन चौराहे पर सड़कों के चौड़ीकरण के काम में संबंधित विभागों लगातार काम करते मिलना चाहिए नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी काम को लेकर युद्ध स्तर पर काम किए जाए और समय से सभी कार्य कर लिए जाए।
इस दौरान उन्होंने दुबग्गा चौराहे पर बिजली के डेड पोल और नगर निगम के अनावश्यक लगे यूनीपोल को तत्काल हटाने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से कहा कि मास्टर प्लान के तहत इस चौराहे का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Published on:
17 Mar 2023 08:41 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
