
कोरना संक्रमितों पर सीएम योगी के बयान पर बिफरी कांग्रेस, प्रियंका ने कहा अगर आंकड़ों में सच्चाई तो टेस्ट कम क्यों?
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर सीएम योगी से उनके उस बयान का आधार मांगा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले कितने श्रमिक कारगार संक्रमित हैं। प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें सीएम योगी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुंबई से लौटे 75 फीसदी प्रवासी कामगार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दिल्ली से आने वाले 50 फीसदी कामगार और अन्य राज्यों से आने वाले कामगार 25 फीसदी संक्रमित हैं। पूरे राज्य में 75 हजार स्वाथ्य टीम काम कर रही है। जांच, परीक्षण और इलाज की वजह से हम काफी हद तक कोविड-19 को नियंत्रित करने में कामयाब हुए हैं। वीडियो के आधार पर प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि अगर 10 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हैं, तो आंकड़े 6228 क्यों बता रही है सरकार? प्रियंका ने कहा कि अगर बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण का डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे।
प्रियंका गांधी द्वारा साझा किए गए वीडियो क्लिप में सीएम योगी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुंबई से लौटे 75 फीसदी प्रवासी कामगार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दिल्ली से आने वाले 50 फीसदी कामगार और अन्य राज्यों से आने वाले कामगार 25 फीसदी संक्रमित हैं। पूरे राज्य में 75 हजार स्वाथ्य टीम काम कर रही है। जांच, परीक्षण और इलाज की वजह से हम काफी हद तक कोविड-19 को नियंत्रित करने में कामयाब हुए हैं।
भ्रमक आंकड़ें फैला रही योगी सरकार: पीएल पुनिया
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने योगी सरकार पर कोरोना के भ्रमक आंकड़े फैलाने का आरोप लगाया है। पुनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बयान से सामाजिक वैमनस्यता फैलेगी। मुख्यमंत्री के इस बयान से लोगों के बीच यह संदेश गया है कि जो लोग बाहर से आये हैं वही बीमारी लेकर आएं हैं। उन्होंने कहा कि जो मजदूर और प्रवासी लोग हैं उनमें से ज्यादा लोग दलित और पिछड़े समाज से आते हैं योगी सरकार दलितों और पिछड़ों के खिलाफ साजिश रच रही है।
आंकड़ों का आधार बताए सरकार: आराधना मिश्रा मोना
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से अवगत कराएं और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है।
कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री जी की ‘दिव्य राजनीतिक गणित’ के हिसाब से यदि मुंबई-महाराष्ट्र से लौटे 75%, दिल्ली से लौटे 50% अन्य राज्यों से लौटे 25% लोग कोरोना-संक्रमित हैं तो फिर पचीसों लाख लौटे लोगों को मिलाकर उप्र में कोरोना का प्रकाशित आँकड़ा कुछ हजार ही क्यों है। कुछ तो पर्दादारी है।'
हर मुद्दे पर नया बनाने का प्रयास
सपा प्रमुख ने कहा कि अब श्रमिकों के लिए नया आयोग बनाया जा रहा है जबकि 'एम्पलॉयमेन्ट एक्सचेंज' पहले से है। चाहे नीति आयोग हो, नया कोष या अब ये श्रम का विषय। जो है उसका उपयोग न करके हर एक मुद्दे पर कुछ नया बनाने का प्रयास क्यों? उन्होंने कहा कि ये सब सरकार का अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने का तरीका व जन-धन का अपव्यय है।
Updated on:
27 May 2020 09:01 am
Published on:
26 May 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
