18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस में शामिल होते ही मचा बवाल, विरोधी आए सामने

कांग्रेस में नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता को ग्रहण करने के कुछ मिनट बाद ही कांग्रेस पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Feb 22, 2018

नसीमुद्दीन सिद्दीकी

nasimuddin siddiqui

लखनऊ. इसे कहते है सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना, कांग्रेस में नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता को ग्रहण करने के कुछ मिनट बाद ही कांग्रेस पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया । एआईसीसी सदस्य संजय दीक्षित ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केंद्रीय नेतृत्व को भ्रम में रख कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। यह कांग्रेस की छवी को खराब करने की एक कोशिश है। नई दिल्ली में जिस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवा रहे थे ठीक उसी समय लखनऊ में कांग्रेस नेता संजय दीक्षित अपने समर्थकों के साथ नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विरोध जता रहे थे ।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर- नसीमुद्दीन सिद्दीकी इन सौ बड़े नेताअों के साथ कांग्रेस में गए, मायावती को बड़ा झटका

गौरतलब है कि 1988 से राजनीति में प्रवेश करने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुंदेलखंड के बड़े नेता माने जाते रहे हैं । 1991 में बहुजन समाज पार्टी से पहली बार विधायक बनने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी में १९९३ में विधानसभा का चुनाव हार गए थे, लेकिन काशीराम अौर मायावती से नजदीकियों की वजह से इनका राजनीतिक कद बढ़ता ही गया । 1995 में मायावती ने इन्हें अपनी मंत्रीमंडल में शामिल किया। इसके बाद ये 2007 से 2012 तक मायावती की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे । मई 2017 में मायावती ने इन्हें अौर इनके पुत्र अल्ताफ सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया था ।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत सौ बड़े नेता कांग्रेस में

ओ पी के साथ ही बसपा में कभी कद्दावर नेता और मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया । सिद्दीकी के साथ दर्जनों पूर्व सांसद और विधायक भी कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में नसीमुद्दीन के साथ उनके कई समर्थकों ने भी पार्टी ज्वाइन की। राहुल गांधी और नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मुलाकात 28 दिसंबर को हुई थी ।