7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज़म खान की फिर फिसली जुबान, पढ़िए उनके अब तक के विवादित बयान

आज़म के बयान पहले भी राजनैतिक गलियारों में हल चल मचा चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Aug 29, 2016

azam khan

azam khan

लखनऊ। आम तौर पर अपने भाषणों में डेवलपमेंट की बात करने वाले राज नेताओं की ज़ुबान से समय समय पर लगाम हटती रही है। इन नेताओं की पहचान मंत्री, सांसद, विधायक किसी भी रूप में की जा सकती है। ऐसे ही एक नेता अचानक एक बार फिर चर्चा में हैं। बात हो रही है सूबे की सत्ताधारी सरकार में कैबिनेट मंत्री आज़म खान की जिनकी हाल ही एक बार फिर जुबान फिसली और अपनी ही पार्टी को डूबता हुआ जहाज कह डाला। साथ ही बुलंदशहर रेप केस पर आज़म के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने आज़म को लताड़ते हुए 4 सवालों के जवाब तलब किये हैं।

बहरहाल यह पहली बार नही है कि आज़म अपने बयानों के चलते चर्चा में आये हैं। उनके बयान पहले भी राजनैतिक गलियारों में हल चल मचा चुके हैं।


आइये आपको बताते हैं उनके कुछ ऐसे ही बयान -

- दादरी हत्याकांड पर विवादित बयान देते हुए कहा आज़म ने कहा था किगोभक्त आज के बाद किसी भी होटल के मीनू में बीफ का दाम न लिखने दे। अगर ऐसा होता है तो सभी फाइव स्टार होटल को बाबरी मजजिद जैसे तोड़ दिया जाए।

- 2013 में कारगिल युद्ध पर तीखा बयान देते हुए कहा था कि कारगिल पर फतह दिलाने वाले सेना के जवान हिंदू नहीं मुस्लिम थे। आजम के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन आजम अपने बयान पर कायम रहे।

-आजम खान ने पीएम मोदी के एक बयान को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई हमें तुम्हारा गम नहीं चाहिए। दरअसल मोदी ने एक इंटरव्यू में एक विदेशी मैग्जीन के एक सवाल के जवाब में कहा था, कि अगर आपकी कार के नीचे कुत्ते का बच्चा भी आता है तो दुख होता है। आजम ने मोदी के कुत्ते वाले बयान को मुस्लिमों से जोड़ते हुए ये विवादित बयान दिया था।

-2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम ने भड़काऊ बयाने देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि 302 का अपराधी गुंडा नंबर वन शाह यूपी में दशहत फैलाने आया है। वह यही नही रुके जब इस बयान पर खूब हंगामा हुआ तो उन्होंने कहा कि क्या ऐसे अपराधी को भारत रत्न दिलवा दूं। इसके लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी थमाया था।

- बदांयू के एक कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा है कि गरीब घरों की महिलाएं यार के साथ नहीं जा सकती, लिहाजा ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं।

-जब आजम खान से यह पूछा गया कि वे योगी आदित्यनाथ के गढ़ में हैं और क्या प्यार-मोहब्बत से वह तल्ख़ रिश्तों को ख़त्म करेंगे? इस प्रशन का आज़म ने विवादित बयान दिया और कहा कि पहले योगी आदित्य नाथ पहले शादी करें और अपना मर्द होना साबित करें। तब वह मोहब्ब्त भी करने लगेंगे।

-आज़म ने बुलन्दशहर रेप केस पर कहा था ये कोई राजनीती पार्टी का कार्य लगता है। सत्ता की लोभी पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती है। इसी बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज़म को फटकार लगाते हुए 3 हफ़्तों के अंदर जवाब माँगा है।

ये भी पढ़ें

image