
azam khan
- 2013 में कारगिल युद्ध पर तीखा बयान देते हुए कहा था कि कारगिल पर फतह दिलाने वाले सेना के जवान हिंदू नहीं मुस्लिम थे। आजम के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन आजम अपने बयान पर कायम रहे।
-आजम खान ने पीएम मोदी के एक बयान को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई हमें तुम्हारा गम नहीं चाहिए। दरअसल मोदी ने एक इंटरव्यू में एक विदेशी मैग्जीन के एक सवाल के जवाब में कहा था, कि अगर आपकी कार के नीचे कुत्ते का बच्चा भी आता है तो दुख होता है। आजम ने मोदी के कुत्ते वाले बयान को मुस्लिमों से जोड़ते हुए ये विवादित बयान दिया था।
-2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम ने भड़काऊ बयाने देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि 302 का अपराधी गुंडा नंबर वन शाह यूपी में दशहत फैलाने आया है। वह यही नही रुके जब इस बयान पर खूब हंगामा हुआ तो उन्होंने कहा कि क्या ऐसे अपराधी को भारत रत्न दिलवा दूं। इसके लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी थमाया था।
- बदांयू के एक कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा है कि गरीब घरों की महिलाएं यार के साथ नहीं जा सकती, लिहाजा ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं।
-जब आजम खान से यह पूछा गया कि वे योगी आदित्यनाथ के गढ़ में हैं और क्या प्यार-मोहब्बत से वह तल्ख़ रिश्तों को ख़त्म करेंगे? इस प्रशन का आज़म ने विवादित बयान दिया और कहा कि पहले योगी आदित्य नाथ पहले शादी करें और अपना मर्द होना साबित करें। तब वह मोहब्ब्त भी करने लगेंगे।Published on:
29 Aug 2016 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
