
एयरपोर्ट समेत अस्पतालों में स्कैनिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है
लखनऊ. कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश अलर्ट है। लोग दहशत में और सरकार मुस्तैद है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। सब कुछ अंडर कंट्रोल है। 820 बेड आईसोलेशन के लिए तैयार हैं, वहीं 7 मेडिकल कॉलेज भी तैयार कर दिए गए हैं। यूपी में अब तक 10 लाख ट्रैवेलर्स को चेक किया जा चुका है। 175 लोगों के सैंपल में से 157 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मतलब 157 लोगों में कोई भी इंफेक्शन नहीं पाया गया। बहरहाल सरकार अलर्ट है। लखनऊ जिला प्रशासन ने राजधानी में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयरपोर्ट समेत अस्पतालों में स्कैनिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 0522-2622080 और मोबाइल नंबर 7839700132 से तत्काल मदद मिलेगी।
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मीट से कोरोना वायरस न फैले, इसे सुनिश्चित करने के लिए खुले में मीट, सेमी कुक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों और सैलानियों की स्कैनिंग और मॉनिटर की जा रही है। अगर किसी यात्री में लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
Published on:
05 Mar 2020 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
