12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाः एक दिन में फिर आए रिकॉर्ड 37,238 मामले, भाजपा विधायक सहित 199 की मौत

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना (Coronavirus in up) का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 37238 लोग संक्रमित हुए। तो वहीं 199 लोगों की जान (Death by corona)चली गई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Apr 23, 2021

coronanew_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना (Coronavirus in up) का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 37238 लोग संक्रमित हुए। तो वहीं 199 लोगों की जान (Death by corona)चली गई। आम आदमी के अतिरिक्त दूसरी लहर में नेता-मंत्रियों का भी संक्रमण की चपेट में आना लगातार जारी है। शुक्रवार को औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई, जिससे भाजपा खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है। कुछ दिन पूर्व ही वह संक्रमित हुए थे। हालत गंभीर होने पर मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार देर रात उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 476 की अंत्येष्टि, सूर्यास्त के बाद चिता न जलाने की भी टूटी परंपरा

कोरोना से प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है, लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि संक्रमण को मात देने वालों का भी ग्राफ बढ़ा है। बुधवार को 14,198, तो गुरुवार को 16,514 लोग स्वस्थ हुए, शुक्रवार को 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, इनमें लखनऊ के 7,165 लोग शामिल हैं। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 5,682 नए कोरोना केस सामने आए हैं। 24 घंटे में प्रदेश में कुल 2,25,236 टेस्ट हुए थे।

ये भी पढ़ें- कोरोना को दे चुके हैं मात तो प्लाजमा डोनेट करने से न घबराएं, जानें कौन और कैसे कर सकता है दान

यूं बढ़ते गए मामले-

यूं तो अप्रैल माह कोरोना के लिहाज से बड़ा भारी रहा है। लेकिन बीते दस दिनों में यह सबसे ज्यादा कहर बनकर टूटा है। प्रतिदिन नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। मृतकों की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। बीते दस दिनों में 1332 लोगों ने कोरोना की जान ले ली है। वहीं 291020 नए मामले सामने आए हैं।

तारीख- कुल नए मामले- कुल मौतें
14 अप्रैल - 20,510 - 68
15 अप्रैल - 22,439 - 104
16 अप्रैल- 27426 - 103
17 अप्रैल- 27357 - 120
18 अप्रैल- 30596 - 129
19 अप्रैल- 28,287 - 167
20 अप्रैल- 29574 - 163
21 अप्रैल- 33214- 187
22 अप्रैल- 34379- 195

23 अप्रैल- 37,238 - 199


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग