11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाः यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, 34,379 हुए संक्रमित, 195 की मौत, सीएम ने दिए यह निर्देश

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कोरोना (coronavirus in up) के मामले दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 34,379 कोरोना संक्रमण (up corona update) के नये मामले सामने आए हैं, वहीं रिकॉर्ड 195 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Apr 22, 2021

corona update

Corona update

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कोरोना (coronavirus in up) के मामले दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 34,379 कोरोना संक्रमण (up corona update) के नये मामले सामने आए हैं, वहीं रिकॉर्ड 195 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,59,810 हो गई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीत एक दिन में 16,514 लोग डिस्चार्ज भी हुए है। अब तक कुल 10,541 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अब तक 94,70,345 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं। इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं। जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं।

यूपी में प्रतिदिन बढ़ रहा कोरोना का खतरा

तारीख- कुल नए मामले- कुल मौतें

13 अप्रैल- 18021- 84
14 अप्रैल - 20,510 - 68
15 अप्रैल - 22,439 - 104
16 अप्रैल- 27426 - 103
17 अप्रैल- 27357 - 120
18 अप्रैल- 30596 - 129
19 अप्रैल- 28,287 - 167
20 अप्रैल- 29574 - 163
21 अप्रैल- 33214- 187
22 अप्रैल- 34379- 195

ये भी पढ़ें- कोरोनाः अंतिम संस्कार तक में लूट खसोट, वसूले जा रहे 10 से 25 हजार रुपए तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वर्चुअल तरीके से समीक्षा बैठक कर अधिकारियों की साफ निर्देश दिए कि अधिकारी व कर्मचारी इस संकट की घड़ी में सभी के साथ बेहद संवेदनशील रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक भी नागरिक की मृत्यु बेहद दुःखद है। इस कठिन दौर में सभी के साथ खड़े होने की जरूरत है। जरूरतमंदों का बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। किसी के भी निधन पर उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का अनुरूप पूरे सम्मान के साथ कराया जाए।

ये भी पढ़ें- कोरोनाः एक-एक सांस के लिए जंग, अस्पताल में मरीज, ऑक्सीजन के लिए लाइन में परिजन, सीएम के आदेश जारी

किसी भी चीज की कमी न हो-
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी चीज की कमी न हो। प्रदेश में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं के साथ जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता है। कुछ जिलों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत जताई गई है। स्वास्थ्य विभाग आज ही संबंधित जिलों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए। इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से भी सहयोग लिया जा सकता है। सरकार प्रत्येक नागरिक को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। धैर्य और संयम बनाये रखते हुए सभी लोग कोविड विहेवियर को सख्ती से अमल में लाएं।