
24 जुलाई से 5 अगस्त रजिस्ट्रेशन
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के बी टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया था। कुलपति प्रोफेसर जे पी पांडे के निर्देशन में और समन्वयक प्रोफेसर अरुण तिवारी के नेतृत्व में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी जो 11 सितंबर तक चलेगी।
24 जुलाई से 5 अगस्त रजिस्ट्रेशन
पहले 4 राउंड की काउंसलिंग के लिए 24 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करना और डॉक्यूमेंट अपलोड होगा। जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच किया जाएगा। ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच होगा। जबकि सीट अलॉटमेंट 14 अगस्त को किया जाएगा।
काउंसलिंग 21 से 25 अगस्त तक
दूसरे राउंड की काउंसलिंग 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह तीसरे राउंड की काउंसलिंग 21 से 25 अगस्त तक होगी। चौथे राउंड की काउंसलिंग 27 से 29 अगस्त के बीच संपन्न होगी। जबकि सरकारी संस्थानों के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग 28 से 31 अगस्त के बीच होगी।
काउंसलिंग1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच
छठवें राउंड की काउंसलिंग के दौरान स्पेशल राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच होगा। यह राउंड 5 सितंबर तक चलेगा। सातवें राउंड की शुरुआत 6 सितंबर से होगी। इस दौरान स्पेशल राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 से 7 सितंबर के बीच होगा। जबकि 11 सितंबर को फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी।
Published on:
18 Jul 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
