9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News:बारबर के खाते से तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Crime News:छोटा सा सैलून चलाने वाले एक मामूली बारबर के बैंक खाते से तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 23, 2025

Transaction of Rs 3 crore from Barbar's account in US Nagar district of Uttarakhand

रुद्रपुर में बारबर के बैंक खाते से तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ

Crime News:बारबर के खाते से तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये मामला उत्तराखंड के यूएस नगर जिले का है। यहां दिनेशपुर के दो युवकों पर रुद्रपुर के एक बारबर का बैंक खाता खुलवाकर उनमें तीन करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन कराने का आरोप है। रुद्रपुर के ग्राम मलसी निवासी फुरकान पुत्र रमजानी ने पंतनगर साइबर क्राइम पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया था कि वह मेट्रोपोलिस मॉल स्थित एक सैलून में बारबर का काम करता है। करीब छह माह पूर्व बगवाड़ा निवासी उसके दोस्त सागर ने बताया कि अर्जुनपुर दिनेशपुर निवासी संदीप पुत्र पसमिन्दर और हरजिन्दर सिंह पुत्र जरनैल सिंह ऑनलाइन उद्यम और व्यापार के नाम पर खाते खुलवाते हैं। उसने वाहनों की सीट कवर बनाने का व्यापार करने की सोची और कुछ दिन बाद उसने संदीप और हरजिन्दर से मुलाकात की। कुछ दिन बाद दोनों उसे कार में बैठाकर हल्द्वानी स्थित उद्यम कार्यालय लेकर गए। यहां उसके नाम से एक उद्यम प्रमाणपत्र और एग्रीमेन्ट बनाया। इसके बाद उसे हल्द्वानी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लेकर गए। यहां उसका फुरकान एंटरप्राइजेज के नाम से खाता खुलवाया गया। वहीं हल्द्वानी में ही केनरा बैंक में भी उसके नाम से एक और खाता खुलवाया गया। एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने दोनों आरोपियों को साइबर ठगी के एक अन्य मामले में देहरादून से गिरफ्तार किया है।

बारबर के नाम से खरीदी सिम

बारबर के मुताबिक संदीप और हरजिंदर ने चोरी छिपे उसके आधार कार्ड पर एक सिम भी खरीदा। करीब एक सप्ताह बाद दोनों फिर से उसे हल्द्वानी स्थित बैंकों में लेकर गए। यहां पर भी उसके नाम से खाते खुलवाए थे। बैंक ने उस दिन पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड दिए थे। आरोप है कि दोनों ने चोरी-छिपे उसके एटीएम कार्ड का पासवर्ड ले लिया था। इस दौरान दोनों ने बहला-फुसलाकर उससे कई चेकों पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि उसके एसबीआई के खाते में करीब तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की मदद से खोजी जाएंगी सोने-चांदी की खदानें, टास्क फोर्स होगी गठित

10वीं पास युवकों ने कमाए सवा करोड़

साइबर ठगी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक दसवीं पास हैं। साइबर ठगों के साथ मिलकर उन्होंने अवैध रूप से 1.20 करोड़ रुपये कमा लिए। आरोपी गरीब वर्ग के युवकों को झांसा देकर उनके बैंक खाता खुलवाते थे। वहीं एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस को जब उनके बारे में जानकारी मिली तो शनिवार को दोनों को दबोच लिया।