
खुशखबरी! 2000 के नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक मिलेगा मौका
2000 Note Exchange: मार्केट में चल रहे दो हजार रुपए के नोट को बदलने और जमा की आज अंतिम तारीख थी। इसी बीच RBI ने उन तमाम लोगों के लिए जो अभी तक 2000 रुपए के नोट बदल नहीं पाए थें, उन्हें खुशखबरी देते हुए ऐलान किया कि अब उन नोटों को बदलने की तय समय सीमा को बढ़ा कर सात अक्तूबर कर दिया गया है। यानी अब आप अपने 2000 के नोट को 7 अक्टूबर तक नजदीकी बैंक शाखाओं में बदल सकते हैं। बता दें, RBI ने पहले इसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 तय किया था। कुछ महीने पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपए के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था।
प्रचलन में से कुल 96% नोट बैंकों में वापस आए
अधिकृत बैंकों से मिले रिकॉर्ड के मुताबिक, 19 मई 2023 तक मार्केट में प्रचलन में रहे 3.56 लाख करोड़ रुपए के 2000 के नोटों में से करीब 3.42 लाख करोड़ रुपए के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। बीते दिन 29 सितंबर को कारोबार की समाप्ति के बाद केवल 0.14 लाख करोड़ रुपए ही चलन में रह गए हैं। प्रचलन में से कुल 96% नोट अब बैंकों में वापस आ गया है।
आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों से बदले जा सकेंगे 2000 के नोट
आज रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि 8 अक्तूबर 2023 से बैंक शाखाओं में 2000 रुपए के नोटों को जमा लेना और बदलने की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। RBI की ओर से जारी बयान के अनुसार आठ अक्तूबर के बाद आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों में एक बार में 20 हजार रुपए तक के 2000 के नोट बदले जा सकेंगे। लोग डाक विभाग के माध्यम से भी इन दफ्तरों तक अपने बदले जाने वाले नोट भेज सकते हैं। RBI सात अक्तूबर के बाद भी 2000 रुपये के बैंक नोट वैध बने रहेंगे।
Published on:
30 Sept 2023 07:21 pm
