15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपम सेठ बनाए जा सकते हैं डीजीपी, प्रतिनियुक्ति से रातोंरात बुलाया

IPS returned from deputation:वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ के प्रतिनियुक्ति से अचानक लौटते ही राज्य में नए डीजीपी की तैनाती की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। दीपम प्रतिनियुक्ति की अवधि बीच में ही छोड़कर वापस राज्य में लौट आए हैं। इसे लेकर चर्चाओं को अधिक बल मिल रहा है। राज्य में अगले साल जनवरी में नए डीजीपी की तैनाती होनी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Nov 24, 2024

Senior IPS Deepam Seth can be made DGP

वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ

IPS returned from deputation:वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ प्रतिनियुक्ति अवधि बीच में ही छोड़ वापस उत्तराखंड लौट आए हैं। उन्हें मूल कैडर में वापस भेजने के लिए गृह सचिव ने शुक्रवार को ही पत्र लिखा था। इसके अगले ही दिन यानी शनिवार को उन्हें एसएसबी से रिलीव भी कर दिया है। एकाएक बुलाए जाने और तत्काल रिलीव होने से डीजीपी के चयन के संबंध में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद पर हैं। कुछ समय पूर्व उन्हें प्रतिनियुक्ति पर एसएसबी भेजा गया था। इसी बीच गृह सचिव के पत्र के आधार पर एसएसबी ने दीपम को एक दिन के भीतर ही रिलीव कर दिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया जा सकता है।

जनवरी में होनी है पदोन्नति

वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद पर तैनात हैं। वह जनवरी में पदोन्नत होकर डीजी बन जाएंगे। वरिष्ठता के हिसाब से अब उनसे ऊपर कोई नहीं है। ऐसे में उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने से पहले से नए डीजीपी के चयन को जोड़तोड़ होने लगी थी। इधर, अब दीपम के लौटने के बाद उन्हें डीजीपी बनाए जाने की प्रबल संभावनाएं लोग जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने अयोध्या-बदरीनाथ हार का बदला केदारनाथ में चुकाया

मौजूदा डीजीपी का नाम पैनल में नहीं

अशोक कुमार के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड में अभिनव कुमार का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। कुछ माह पूर्व ही सरकार ने स्थायी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अभिनव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम आयोग को भेजे थे। आयोग ने अभिनव कुमार का नाम हटा दिया था। दरअसल, अभिनव कुमार यूपी कैडर के हैं। कैडर के कारण ही उनके नाम पर पेंच फंस रहा है।इसे लेकर अभिनव कुमार ने बीते दिनों गृह सचिव को चिट्ठी भी भेजी थी। लेकिन प्रतिनियुक्ति से लौटते ही दीपम सेठ वरिष्ठता में सबसे ऊपर आ गए हैं