25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की हत्या की थी प्लानिंग, डी कम्पनी के तीन गुर्गे अरेस्ट

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी की हत्या की प्लानिंग कर रहे तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
syed wasim rizvi

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी की हत्या की प्लानिंग कर रहे तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। बताया जा जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों के सम्बन्ध दाऊद इब्राहिम से हैं। फिलहाल पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है।

आरोपियों से हथियार बरामद

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने बुलंदशहर से डी कंपनी के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर इनके पास से कई हथियार भी बरामद किये हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मारने की प्‍लानिंग कर रहे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आरोपियों से पूछताछ जारी

दरअसल दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल को इस बात की सूचना मिली थी कि बुलंदशहर में डी कंपनी के कुछ गुर्गे किसी बड़ी वारदात की प्‍लानिंग कर रहे हैं। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने सूचना के आधार पर आरिफ, अबरार और सलीम को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की पूछताछ के आधार पर सामने आया है कि ये लोग यूपी शिया वक्‍फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मारने की योजना बना रहे थे। ये लोग लगातार डी कंपनी के संपर्क में थे। फिलहाल स्‍पेशल सेल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

राम मंदिर की करते रहे हैं वकालत

सैयद वसीम रिजवी ने कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराते हुए हत्या की धमकी देने की बात कही थी। सैयद वसीम रिजवी अयोध्या विवाद में लगातार यह बयान देते रहे हैं कि वहां भगवान राम का मंदिर निर्माण होना चाहिए और मुस्लिमों को वहां से अपना दावा वापस ले लेना चाहिए। अपने बयानों के कारण रिजवी कई मुस्लिम संगठनों के भी निशाने पर रहे हैं।