26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, मरीजों से मिले और साफ सफाई दुरुस्त करने के दिए निर्देश

UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक से बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। इसके बाद उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी मिलकर हालचाल जाना।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 31, 2023

Deputy CM brajesh pathak reached Balrampur Hospital

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल में मरीजों से बात करते हुए

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को बिना लाव लशकर लिए अचानक से अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। ब्रजेश पाठक सबसे पहले अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश किया। वहां पर भर्ती मरीजों और तमीरदारों से हाल चाल जाना। अस्पताल पहुंचने की सूचना जैसे ही डॉक्टरों को मिली तो आनन- फानन में इमरजेंसी की तरफ दौड़े।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को इमरजेंसी वार्ड में कुछ टूटे- फूटे मिले। उन्होंने तुरंत ही सही करने को कहा। इसके बाद उन्होंने स्टोर रूम और रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी जायजा लिया। धूल और गंदगी को नियमित साफ सफाई करने के अलावा कम्प्यूटर्स और रैक को भी दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed: मुख्तार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से सजा हो सकती है तो अतीक को क्यों नहीं? आइए जानते हैं?

ड्रेसिंग रूम का किया निरीक्षण

इसके बाद डिप्टी सीएम ड्रेसिंग रूम का जायजा लेने पहुंचे। वहां पर अंधेरा था। इसके बावजूद को आगे बढ़ते हुए अगले रूम में पहुंचे। अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी गुप्ता ने डिप्टी सीएम को बताया कि इस कमरे को इमरजेंसी OT के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं। पाठक ने वहां भी सब कुछ दुरुस्त कर सलीके से रखने की बात कही।

मरीजों का तीमारदारों का जाना हालचाल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आईसीयू वार्ड पहुंचे। वहां पर भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों से मिले। उन्होंने तीमारदारों से इलाज और डॉक्टरों के बारे में पूछा। वहीं मरीजों से हालचाल लिया। अस्पताल में उन्हें जहां भी गंदगी नजर आई, वहां पर उन्होंने साफ सफाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नर्स समेत ड्यूटी डॉक्टर को सही इलाज के साथ साफ सफाई को लेकर भी सजग रहने की बात कही।

यह भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार की याचिका को किया खारिज, CJI बोले- ये जघन्य अपराध