
Deputy CM Keshav Maurya
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करके देश में आगे भी सेवा करेंगे। 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने CAPFS और Assam राइफल्स में होने वाली नियुक्तियों में 10% आरक्षित किया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से सभी युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा। इससे युवाओं को सेना की ट्रेनिंग मिलेगी। जिससे हर परिवार में डिसिप्लिन आएगा। हर घर में रोजगार होगा।
युवाओं को जवानी में ही मिलेंगे लाखो रु
केशव मौर्य ने कहा कि इस योजना से युवाओं को जवानी में ही अच्छी सैलरी के साथ 4 साल में लाखो एक मुश्त मिलेंगे जिससे वो अपना खुद का व्यापार भी कर सकता है। इससे हर परिवार को रोजगार के साथ सम्मान भी मिलेगा। साथ ही उसे दूसरे क्षेत्रो में नौकरी का बड़ा अवसर भी मिलेगा।
आम आदमी पार्टी ने शुरू किया विरोध
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने हर जिले में इस योजना के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी हर जिला मुख्यलय में इस योजना का विरोध करेगी। हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
जबकि कॉंग्रेस ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं अलीगढ़ में पुलिस की कई गाड़िया फूँक दी गई हैं। जबकि बलिया, प्रयागराज में भी लगातार प्रदर्शन जारी है।
Updated on:
18 Jun 2022 02:03 pm
Published on:
18 Jun 2022 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
