26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे  मे कानपुर नगर से लिया फीडबैक

लाक डाउन का कड़ाई से किया जाए अनुपालन।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 14, 2020

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे  मे कानपुर नगर से लिया फीडबैक

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे  मे कानपुर नगर से लिया फीडबैक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जूम ऐप के जरिए जनपद कानपुरनगर के जनप्रतिनिधियों ,सांसदों ,विधायकों ,मेयर व उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न विषयों पर वार्ता करते हुए फीडबैक लिया तथा जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए । उन्होंने मंत्री औद्योगिक विकास, सतीश महाना मंत्री,प्राविधिक शिक्षा श्रीमती कमला रानी 'वरुण' ,राज्यमंत्री ,उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले व,वहां के विधायकों सहित जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी , नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करते हुए वहां की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके सुझाव भी लिए। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

केशव प्रसाद मौर्य ने जिला अधिकारी कानपुर नगर को निर्देश दिए कि वह कोविड-19 के मद्देनजर मंत्रियों, सांसदों ,विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों (जो कानपुर के निवासी है) का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कराएं ,जिसमें कोविड-19 के दृष्टिगत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाए और शासकीय कार्यों में जनप्रतिनिधियों का वांछित सहयोग लिया जाए तथा उनके सुझावो का संज्ञान लिया जाय। निर्देश दिए कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी कोरोना योद्धाओं की तारीफ की ।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की हाईवे से गुजरने वाले प्रवासी लोगों के लिए पानी तथा यथा आवश्यक खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ।उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोग सीधे अपने घरों को पहुंच रहे हैं, ऐसे में बहुत ही ज्यादा सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।सीधे पहुंचने वाले लोगों की सूचना पंचायत प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से प्रशासन को दें ,उन्हें 14 दिन कोरेन्टाइन रहने के बाद ही उन्हें उनके घर जाने दिया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रेड जोन को छोड़कर या जिला अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थलों को छोड़कर अन्य जगहों पर निर्माण कार्य को कराए जाने अनुमति दे दी जाए ,ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिल सके। उन्होंने कहा कि शास्त्री चौराहा सहित जहां पर कूडा़ इकट्ठा हो , उसके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।कहीं गन्दगी नहीं रहनी चाहिए।

कम्युनिटी किचन सेंटरों की व्यवस्था की जनप्रतिनिधियों ने तारीफ की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिवराजपुर में जर्जर पीपे के पुल को सही कराने के निर्देश मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कानपुर जोन को दिए ।श्री मौर्य ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों के बारे में नगर में होर्डिंग व बैनर्स के माध्यम से प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं ।उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों व करोना योद्धाओं की तारीफ करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । मंत्री सतीश महाना ने कहा कानपुर में उद्योगों के चलने से लोगों के जीवन में जीवंतता आई है और लेबरों को काम मिलना शुरू हो गया है।राज्यमन्त्री नीलिमा कटियार ने कहा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे संयम और मेहनत के साथ काम कर रहे हैं । लाक डाउन में और कड़ाई किए जाने की आवश्यकता है ।

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया जिन -जिन लोगों के पास अन्य जगहों के राशन कार्ड हैं ,उन्हें भी राशन दिया जा रहा है तथा वांछित लोगों को राशन देने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के जो सुझाव आए हैं, उन पर भी विचार किया जाएगा और गाइडलाइन के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।