26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंद कैदियों को मिलेंगी कई सुविधाएं, जानिए क्या है खास

डीजी जेल आनंद कुमार बोले - जेल में बंद कैदियों को मिलेंगी सुविधाएं। नहीं करना होगा कोई काम।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 26, 2023

जेल में बंद बंदियों को मौका

जेल में बंद बंदियों को मौका

उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने कैदियों की विशेष सुविधा को लेकर जेल प्रशासन को आदेश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कैदियों से किसी भी प्रकार का कोई काम न लिया जाए। साथ ही खाने-पीने का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो बंदी सुधरना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए प्रसाशन हमेशा साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें: Bank Closed: मार्च के महीने में 19 दिन ही खुलेंगे बैंक, निपटा लीजिए सब जरूरी काम

जेल लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा देने के निर्देश

डीजी जेल ने कहा है कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कई बंदी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अभ्यर्थी हैं। शिक्षा का प्रसार बंदियों को अपराध से दूर कर के उनके कल्याण, सुधार और पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस कारण सभी जेलों में बंदियों को आवश्यक पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्हें जेल लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने की सुविधा दी जाए।

यह भी पढ़ें: गर्मी में नौकरी करने वाली महिलाएं अपने यूट्रस की रखे खास ख्याल, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुसीबत

डीजी जेल आनंद कुमार बोले- समाज में लाना है अच्छा बदलाव तो शिक्षा बहुत जरूरी

डीजी जेल कहा कि हमारा उद्देश्य एक है। बदलाव का, अगर कोई कैदी अपने किये गए गुनाह को लेकर दुखी है और वो आगे बढ़ना चाहता हैं, तो हमें ऐसा माहौल देना चाहिए, जिससे कैदी समाज में वापस लौट सके। और ये रास्ता आता है शिक्षा से, जो बंदी पढ़ना चाहते हैं। उनको जेल में पूरा माहौल दिए जाने का एक प्रयास हमेशा करना चाहिए।