28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली पर केवल पांच दिन ही बिकेंगे पटाखे

जनपद में ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज में इस बार भी पटाखों का थोक बाजार लगाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
crackers

लखनऊ. जनपद में ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज में ही हमेशा की तरह इस बार भी पटाखों का थोक बाजार लगाया जाएगा। 15 अक्टूबर से दीपावली के दिन तक ही बाजार लगाने की अनुमति दी गई है। कई दिनों तक असमंजस के बाद आखिरकार प्रशासन ने थोक बाजार को मंजूरी दे दी है।

फायर विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक दुकान की जांच करें और जो भी मानकों पर खरा नहीं हो उसकी एनओसी रद कर दी जाए। दरअसल फायर विभाग रस्तोगी बाजार को लेकर असमंजस में था और एनओसी देने से मना कर दिया था। थोक कारोबारियों द्वारा अग्निसुरक्षा के मानकों को पूरा करने के आश्वासन के बाद प्रशासन ने रस्तोगी कॉलेज में बाजार की अनुमति दी है।

मेट्रो रूट पर नहीं लगेंगी दुकानें

ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशी पुलिया तक मेट्रो रूट पर इस बार कहीं पर भी पटाखा बेचने की अनुमति नहीं होगी। अस्थाई लाइसेंस धारकों को रूट से हटकर दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी। जिला प्रशासन ने दीपावली पर पटाखों को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अपर जिलाधिकारी पश्चिमी संतोष वैश्य का कहना है कि मेट्रो रूट पर किसी तरह का व्यवधान न पड़े इस कारण पटाखा कारोबारियों को वहां पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। उस रूट पर लगने वाली दुकानों के लिए दूसरे स्थान के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

चाइनीज पटाखे प्रतिबंधित

प्रशासन ने बाजार में चाइनीज पटाखों पर सख्ती दिखाते हुए कारोबारियों को बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर किसी दुकान पर चाइनीज पटाखों की बिक्री होते पाया गया तो तत्काल लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं कंदील को सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए प्रशासन ने इसे प्रतिबंधित कर दिया है।
1. रस्तोगी बाजार में ही लगेगा थोक बाजार
2. 15 अक्टूबर से लगेंगी पटाखे की दुकानें