27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दिवाली पर 5 सबसे कीमती पटाखे

इस दिवाली पांच सबसे कीमती पटाखों के साथ होगी आतिशबाजी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Oct 17, 2017

Diwali crackers

Diwali Crackers

लखनऊ. दिवाली को दो दिन ही रह गए है और राजधानी में पटाखा मार्केट सज गई है। पटाखे की बिक्री धनतेरस के दिन से शुरू हो चुकी है। फिलहाल मार्केट में पटाखों की धीमी बिक्री के साथ धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है। मार्केट में पांच सबसे कीमती पटाखों पर खरीददारों की नज़र रहने वाली है। वहीं बच्चों को आकर्षित करने के लिए भी बाजार में कार्टून वाले पटाखे बाजार में आ चुके हैं।

ये सबसे कीमती पांच पटाखे
राजधानी में कीमती पटाखों की आतिशबाजी करने का लोगों में पुराना शौक है। शहर में पत्रिका की पड़ताल में पांच सबसे कीमती और लोगों के पसंदीदा पटाखे सामने आए।
1- चटाई (10 हजारी), इसकी कीमत मार्केट में करीब 8 हजार रुपये है। इसमें एक साथ लड़ी में 10 हजार पटाखे जलते हैं।
2- 120 साउंडर, इसकी कीमत पटाखा बाजार में 3 से 4 हजार रुपये के बीच है। इसमें एक के बाद एक 120 पटाखे आसमान में जाकर फटते हैं।
3- चटाई (5हजारी), इसकी कीमत ढाई हजार रुपये के करीब है।
4- सुपर रॉकेट, कॉक जैसे ब्रांड में इसकी कीमत दो से ढाई हजार रुपये के बीच है। इन रॉकेट में पैराशुटर से लेकर कलर्ड और स्टार रॉकेट शामिल हैं।
5- सुपर मेगा फाउंटेन (अनार), इसकी कीमत 1200 रुपये में पांच पीस है। यह पहली बार मार्केट में आया है, जो कि पांच अलग-अलग रंगों में रोशनी बिखेरेगा।

डोरेमोन और स्पाइडर मैन भी मार्केट में
इस दिवाली बच्चों को सुरक्षित दिवाली मनाने और आकर्षित करने के लिए फेमस कॉटून पटाखे भी बाजार में आए हैं। डोरेमोन कॉटून के पटाखे भी बाजार में हैं। इनकी कीमत महज दस रुपये हैं। वहीं बड़ों को आकर्षित करने के लिए स्पाइडर मैन पटाखे बाजार में आए है। जमीन से आसमान में धमाका करने वाले इस पटाखे की कीमत 600 रुपये में तीन पीस है।

धनतेरस पर कम हुई बिक्री, जीएसटी का असर
सदर बाजार पटाखा मार्केट में अब्दुल अजिम ने बताया कि पिछली दिवाली पर पहले दिन ही काफी अच्छा बिजनेस हुआ था। लेकिन इस बार अब तक ग्राहक नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी के कारण पटाखों के दाम में काफी वृद्घि हो गई है। क्योंकि इस बार पटाखों पर 28 प्रतिशत जीएसटी यानी टैक्स लगा है। जो कि पूर्व में 10-12 प्रतिशत तक रहता था। वहीं पटाखा व्यापारी राजा सोनकर ने बताया कि जीएसटी लगने के कारण मार्केट में पटाखा कम आया है। वहीं कीमते भी बढ़ गई है। पिछली साल पांच रुपये में बिकने वाली मिर्ची बम इस बार आठ से दस रुपये में बिक रहा है।