6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

लखनऊ में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की शुरू हुई ऑनलाइन क्लास, डीएम का नया आदेश

लखनऊ के डीएम ने आदेश जारी किए हैं। क्लास 9वीं से 12वीं तक के सभी बोर्ड स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू की जाए, बच्चों को स्कूल न बुलाया जाए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Jan 09, 2023

school_up.jpg

यूपी में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड हो रही है। यही वजह है कि रविवार देर शाम डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। साथ ही 9 जनवरी से 11 जनवरी के बीच जिन 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का प्रीबोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम हैं। उन सभी छात्रों के लिए स्कूल प्रशासन ने टाइम बदल दिया है।

स्कूल सुबह की बजाए 10 से 2 बजे के लिए खोले जाएंगे। स्कूल प्रशासन को बोला गया है कि जब बच्चे स्कूल आएं, उस दौरान स्कूल में ठंड से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाए। क्लासों में हीटर लगाए जाए।

8 पॉइंट्स में समझें डीएम का आदेश
1- 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
2- कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी।
3- ऑनलाइन ना होने की दशा 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगा।
4- प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल वाली क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगी।
5- ठंड से बचाव का इंतजाम करें स्कूल प्रशासन।
6- सामान्य तापमान के लिए हर क्लास में हीटर की व्यवस्था करें स्कूल।
7- स्कूलों में यूनिफॉर्म के अलावा किसी भी तरह का गर्म कपड़ा छात्र पहन सकता है।
8- एग्जाम्स/क्लासेस/ प्रैक्टिकल के दौरान छात्रों को खुले में न बैठाएं।

IMAGE CREDIT: डीएम ने जारी किया आदेश

ठंड से नहीं मिल रही राहत
बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है। लखनऊ में दो दिनों से दिन में थोड़ी धूप दिख रही है। लेकिन ठंड से कुछ खास राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान खुलने के कारण रात में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। वहीं हवाएं चलती रहीं तो कोहरा कुछ छट सकता है।