
मलिहाबाद के ईशापुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना
Mother-Daughter Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में मां-बेटी की नृशंस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस वारदात में 24 वर्षीय महिला और उसकी 7 वर्षीय बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे सामने आया मामला
यह दर्दनाक घटना 15 जनवरी की रात की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुबह दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि हत्या बड़े ही क्रूर तरीके से की गई है।महिला का शव घर के अंदर मिला, जबकि बच्ची का शव घर के बाहर। दोनों के शवों पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की जानकारी मिलते ही मलिहाबाद थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि यह घटना प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का नतीजा लगती है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
मलिहाबाद का ईशापुर गांव क्यों दहला?
मलिहाबाद थाना क्षेत्र का ईशापुर गांव एक शांत ग्रामीण इलाका है। ऐसी नृशंस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज: आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ: महिला के करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम: घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को लगाया गया है।
इस घटना से मिली सीख
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर समाज और प्रशासन को एकजुट होना होगा।महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए सशक्त किया जाए। ग्रामीण इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
Published on:
17 Jan 2025 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
