केजीएमयू के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के हेड डॉक्टर प्रो. शादाब मोहम्मद को एमएफडीएस आरसीपीएस ग्लासगो यूके से सम्मानित किया गया है और ग्लासगो यूके में आयोजित किये जाने वाले प्रवेश समारोह में जून 2016 में आमंत्रित किया गया है।
यह फैलोशिप विशेष क्षेत्रों में एक विशिष्ट व्यक्ति को दिया जाता है जिसने अपने प्रकाशित शोध काम और उपस्थिति के माध्यम से मरीजों की देखभाल के लिए सर्वोच्च योगदान दिया है।
राॅयल काॅलेज आॅफ फिजिशियन्स एण्ड सर्जन्स ग्लासगो यूके की अग्रणी संस्था है और मैक्सिलोफेशियल
सर्जरी सहित सभी दंत विशेषता में अंतर्राष्ट्रीय ओरल स्वाास्थ्य देखभाल के उच्चतम स्तर के लिए उपस्थिति निर्धारित करता है।
डाॅ0 शादाब मोहम्मद को अनेकों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में गेस्ट स्पीकर के रूप में अनेक बार
आमन्त्रित किया गया। विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में इनके 150 से अधिक शोध लेख
प्रकाशित हो चुके हैं। इन्होेंने विभिन्न ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की पुस्तकों का लेखन भी किया।
विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फैलोशिप से अलंकृत किया गया है, जिसमें से कुछ प्रमुख हैं।
- एडवांस ट्रेनिंग इन ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल ज्यूरिक स्विटज़रलैण्ड के
लिए डब्ल्यूएचओ फैलोशिप।
- टीे.सी व्हाइट फैलोशिप, ग्लासगो, यूके।
- एओ फैलोशिप, जर्मनी।
इन संगठनों के सदस्य भी हैं
अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन आॅफ ओरल एवं मैक्सिलोफेशिलय सर्जन्स।