
New Process of Driving License. आरटीओ की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। जिसके बाद अब आप आसानी से घर बैठे ड्रिविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको परिवहन कार्यालय जाने की भी जरूरत नहीं हैं। नए नियम के तहत आप घर बैठे दो पहिया व चार पहिया वाहन को चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकत हैं।
18 वर्ष के हैं तो बनवाएं डीएल
अगर आप की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और आप ने अभी तक अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो आप के लिए अच्छी खबर है। आरटीओ के नए निमय के बहत अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओं के चक्कर लगाने की जरूर नहीं है। आप घर बैठे आसानी से अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए आप को आरटीओ टेस्ट देने भी कार्यालय जाने की भी जरूरत नहीं है। नए नियम के तहत अब लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। लर्निंग लाइसेंस के लिए आप घर बैठे ही टेस्ट देकर लाइसेंस प्राप्त कर सकतें हैं।
नहीं जाना होगा आरटीओ
अभी तक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदक को आरटीओ की ओर से आयोजित होने वाले टेस्ट के लिए आरटी के कार्यालय पर जाना पड़ता था जहां पर टेस्ट का आयोजन कराया जाता था लेकिन अब नए नियम के तहत लर्निंग लाइसेंस के लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि विभाग की और ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था की है। अब आवेदक ऑनलाइन टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
आसान की प्रक्रिया
परिवहन विभाग लगातार डीएल बनवाने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए प्रयास कर रहा है। इस ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए विभाग ने पिछले दिने यह व्यवस्था लागू की है। जिसके बाद अब लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदक को टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। आवेदक घर बैठे ही टेस्ट दे सकता है और टेस्ट के नतीजे के आधार पर आरटीओ आवेदक का लर्निंग लाइसेंस बना कर उसके पते पर भेज देगा। अभी तक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद आरटीओ कार्यालय आयोजित टेस्ट के लिए आवेदक को कार्यालय जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा।
ये है नई व्यवस्था
पुरानी प्रक्रिया के तहत आरटीओ की वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद आरटीओ की ओर से बायोमेट्रिकर व टेस्ट के लिए आवेदक को डेट दी जाती थी जिस डेट पर जाकर आवेदक टेस्ट देता था। लेकिन अब आवेदन करने के साथ ही आवेदक को आरटीओ की ओर से ऑनलाइन टेस्ट के लिए डेट बता दी जाएगी जिस दिन आवेदक आरटीओ की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है। अगर आवेदक टेस्ट में पास होगा तो आरटीओ आवेदक के पते पर लर्निंग लाइसेंस भेज देगा।
Updated on:
09 May 2022 12:14 pm
Published on:
09 May 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
