26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में महंगे हो गये ड्राई फ्रूट्स और मसाले, 850 में बादाम और 5000 में छोटी इलाइची, देखें पूरी रेट लिस्ट

- इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं लोग - कारोबारी बोले, पर्याप्त आवक न होने से मसाला व ड्राईफ्रूट की कीमत बढ़ी

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 03, 2020

लॉकडाउन में महंगे हो गये ड्राई फ्रूट्स और मसाले, 850 में बादाम और 5000 में छोटी इलाइची, देखें पूरी रेट लिस्ट

किराना व्यापारियों का कहना है कि पर्याप्त आवक न होने से इनके भाव में 10 से 15 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है, दूसरे कोरोना कॉल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी लोग ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं

लखनऊ. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरा देश 17 मई तक लॉकडाउन है। बाजार में जरूरी सामानों जैसे आटा, दाल और चीनी आदि की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन ड्राई फ्रूट और मसालों के रेट गरम हो गए हैं। किराना व्यापारियों का कहना है कि पर्याप्त आवक न होने से इनके भाव में 10 से 15 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरे कोरोना कॉल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी लोग ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉकडाउन से पहले जो बादाम 700 रुपए किलो बिक रहा है आज उसकी कीम 800 से 850 के बीच। 750 रुएए प्रति किलो बिकने वाला मखाना 800 में और काजू के दाम 900 रुपए प्रति किलो पार कर गये हैं। ऐसे ही 650 रुपए प्रति किलो की दर से बिकने वाली बड़ी इलाइची के दाम 800 रुपए तक पहुंच गये हैं।

आजमगढ़ के बड़े ड्राई फ्रूट्स कारोबारी हरि प्रकाश जायसवाल कहते हैं कि लॉकडाउन के चलते ड्राई फ्रूट्स की पर्याप्त आवक नहीं हो पा रही है, जिसके चलते इनके दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। सुलतानुपर के कारोबारी देवी प्रसाद का कहना है कि आमतौर पर अप्रैल-मई में नया माल आ जाने से ड्राई फ्रूट के रेट में गिरावट होती थी, लेकिन इस बार स्थिति विपरीत हो गई है। उन्नाव बाबूगंज के किराना व्यापारी आशीष गुप्ता कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मसाला और ड्राई फ्रूट के सामानों की बिक्री बढ़ी है, जिसकी वजह से भी दाम बढ़ रहे हैं। लखनऊ हजरतगंज निवासी अखिलेश गुप्ता बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वह ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दाम बढ़ने से उनका बजट गड़बड़ा गया है।

ड्राई फ्रूट्स की रेट लिस्ट (लॉकडाउन से पहले और अब)
बादाम- पहले 700 अब 800-850 रुपए प्रति किलो
काजू - पहले 800 अब 900 रुपए प्रति किलो
मखाना- पहले 750-800 से 850 रुपए प्रति किलो
किसमिस- पहले 250-300 अब 250 से 350 रुपए प्रति किलो
छुआरा- पहले 175-200 अब 300 रुपए प्रति किलो
अखरोट- पहले 700 अब 900 रुपए प्रति किलो
अजीर- पहले 950 अब 1100 रुपए प्रति किलो
मुनक्का- पहले 450 अब 510

मसालों के दाम (लॉकडाउन से पहले और अब)
बड़ी इलाइची- पहले 650 अब 800 रुपए
छोटी इलाइची- पहले 4500 अब 5000 रुपए
धनिया- पहले 80 अब 100 रुपए
हल्दी पहले 100 अब 120 रुपए
लाल मिर्च- पहले 170 अब 200 रुपए
जीरा- पहले 175 अब 200-250 रुपए