scriptएक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में नाम दर्ज कराने वाले वोटरों पर चुनाव आयोग सख्त, नेट एप सिस्टम से होगी छंटनी | Duplicate voters will be detected through net app system | Patrika News
लखनऊ

एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में नाम दर्ज कराने वाले वोटरों पर चुनाव आयोग सख्त, नेट एप सिस्टम से होगी छंटनी

– एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज कराने वाले वोटरों की होगी छंटनी
– नेट एप सिस्टम से डुप्लीकेट वोटरों का लगाया जाएगा पता

लखनऊSep 06, 2019 / 07:40 pm

Karishma Lalwani

एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज कराने वालों पर चुनाव आयोग सख्त, नेट एप सिस्टम से डुप्लीकेट वोटरों की छंटनी

एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज कराने वालों पर चुनाव आयोग सख्त, नेट एप सिस्टम से डुप्लीकेट वोटरों की छंटनी

लखनऊ. एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज कराने वाले वोटरों की छंटनी करने के लिए नेट एप सिस्टम से मतदाता सूचियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐसे वोटरों पर रोक लगाने के लिए विधानसभा चुनावों की पुनरीक्षित हो रही मतदाता सूचियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसमें एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में बतौर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वालों को चिन्हित कर उनका नाम सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र की सूची में रखा जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) द्वारा पुनरीक्षण अभियान खत्म होने के बाद नेट एप सिस्टम से ऐसे वोटरों का पता लगाया जाएगा।
इस तरह काम करेगा एप

नेट एप पर मतदाता का नाम, पिता का नाम और पता दर्ज करते ही उसका नाम प्रदेश या देश के किसी अन्य शहर या जिले की मतदाता सूची में होने पर सामने आ जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को डुप्लिकेट वोटर विहीन बनाया जाना है। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही करने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई

निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण अभियान से अपग्रेड होने के बाद तैयार हुई फीडिंग सूची को अलग से बनाए गए नेट एप सिस्टम युक्त सॉफ्टवेयर में लोड कर अंतिम प्रकाशन सूची तैयार होगी। स्तयापन के दौरन वोटर जिस विधानसभा क्षेत्र में निवास करता मिला, उसका नाम वहीं की वोटर लिस्ट में दर्ज कर दूसरी जगह की सूची से हटा दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर किसी वोटर का नाम एक से अधिक विधानसभा की वोटर लिस्ट में पाया जाता है, तो उस वोटर से साथ ही सत्यापन कार्ड से जुड़े बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Home / Lucknow / एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में नाम दर्ज कराने वाले वोटरों पर चुनाव आयोग सख्त, नेट एप सिस्टम से होगी छंटनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो