23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake:24 घंटे के भीतर भूकंप के चौथे झटके से डोली धरती, दहशत में लोग

Earthquake:उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 24 घंटे के भीतर भूकंप का चौथा झटका महसूस होने से लोग दहशत में हैं। भूकंप के कारण अति संवेदनशील वरुणावत पर्वत पर भू-स्खलन हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 25, 2025

Fourth earthquake has occurred in Uttarkashi, Uttarakhand within 24 hours.

उत्तरकाशी में 24 घंटे के भीतर चौथा भूकंप आया है

Earthquake:24 घंटे के भीतर भूकंप के चौथे झटके से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दहशत का माहौल है। शुक्रवार तड़के से दिन तक उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके महसूस कि गए थे। शुक्रवार को भूकंप के झटकों से वरुणावत पर्वत भी हिल गया था। इससे वरुणावत पर्वत पर भू-स्खलन हुआ था। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। आज सुबह करीब 5:48 बजे उत्तरकाशी में एक और भूकंप का झटका महसूस होने से दहशत बढ़ गई है।भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई है। भूकंप का केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में रहा। प्रशासन के मुताबिक फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लगातार आ रहे भूकंप से लोग भय में हैं।

लगातार बढ़ रहे भूकंप

उत्तरकाशी में शु्क्रवार को तीन बार भूंकप के झटके महसूस किए गए। इधर, शनिवार को एक और भूकंप उत्तरकाशी की धरती पर आया। इस महीने बागेश्वर जिले में भी भूंकप आ चुका है। पिछले महीने भी राज्य में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में कल सुबह 7:41 पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 थी, इसके कुछ देर बात 8:19 पर फिर झटका महसूस किया गया। इस बार तीव्रता 3.5 रिएक्टर स्केल पर महसूस की गई। पौने ग्यारह बजे भी झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों से लोगों में भय व्याप्त हो गया। भूकंप के लिहाज से हिमालयी राज्य उत्तराखंड काफी संवेदनशील है। राज्य में भूकंप बढ़ते जा रहे हैं। इससे वैज्ञानिक भी चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें-प्रमुख मंदिरों की रिमोर्ट सेसिंग से थ्री-डी मॉडलिंग करेगा इसरो, एएसआई से हुआ करार