स्लीपर या एसी कोच में सीट के निचे ज्यादा तर लोग रैपर व मूंगफली के छिलके फेंक देते हैं आसपास गंदगी मिली तो देने पड़ेंगे 100 से 500 ताकि जुर्माना।
बीजेपी सरकार साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देतीं हैं। स्टेशनो के साथ साथ ट्रेन के डिब्बो में भी साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान।
अक्सर देखा जाता हैं की यात्री अपने साथ जो भी खाने की चीजे लेकर जाते हैं। तो उसके बचे हुए चीजों को वहीं पर फेक देते हैं चॉकलेट का रैपर, चिप्स का रैपर, बिस्कुट का रैपर या फलो के छिलके मूंगफली के छिलके तो आपको यह आदत परेशान कर सकती हैं।
ट्रेन में ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर (टीटीई) को यात्रियों के टिकट चेक करने के साथ यात्रियों की सुख-सुविधाओं और साफ-सफाई का भी ध्यान रखना होगा. अभी तक टीटीई का काम ट्रेन में यात्रियों को दी जा रही सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं या नहीं इस पर ध्यान देना होता था. लेकिन अब से चलती हुई ट्रेन में साफ-सफाई है या नहीं इसकी जांच भी उन्हें ही करानी होगी.
स्वछता अभियान के तहत ये कदम उठाया जा रहा हैं। जिसकी घोषणा समय समय पर रेलवे स्टेशनो पर कराई जाएगी जिससे यात्री जागरूक हो जाये।
लखनऊ रेलवे स्टेशन 300 से अधिक ट्रेन गुजरती है।
सन 1914 में बना लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है, इस स्टेशन से 300 से अधिक ट्रेनें रोज गुजरती हैं। रोजाना गुजरते है लाखो यात्री