लखनऊ

एटा: माध्यमिक बोर्ड की कॉपियां वॉइस रिकार्डर और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए एटा प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

less than 1 minute read
Jan 17, 2023

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। नकल न हो इसके लिए यूपी बोर्ड पूरी तैयारी कर लिया है। सेंटर पर CCTV और वॉयस रिकॉर्डर लगाएगा। एटा जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 63 हजार के करीब स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। उत्तर पुस्तिकाएं वॉयस रिकॉर्डर और CCTV कैमरों की निगरानी में रहेंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए आने वाली उत्तर पुस्तिकाओं में हाई स्कूल और इंटर की अलग-अलग कोडिंग होगी।

उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखा होगा कोड

हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं पर ‘अ’ कॉपी पर गहरे लाल रंग से कोडिंग होगी। ‘ब’ कॉपी पर गुलाबी कोडिंग रहेगी। वहीं इंटर की ‘अ’ कॉपी पर गहरे बैंगनी और ‘ब’ पर गहरे भूरे रंग का कोडिंग होगी। हर परीक्षा केंद्र पर अलग- अलग की उत्तर पुस्तिका की कॉपी भेजी जाएगी।

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर रोल नंबर और उत्तर पुस्तिका का क्रमांक लिखना होगा। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं।

डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से परीक्षा के लिए जो निर्देश आ रहे हैं। वो केंद्र व्यवस्थापकों को बताए जा रहे हैं। जिले में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी। हर परीक्षा सेंटर की CCTV से निगरानी की जाएगी।

Updated on:
17 Jan 2023 11:01 pm
Published on:
17 Jan 2023 11:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर